'अघाड़ी वालों ने कर दी है विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी', चिमूर की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

PM Modi Chimur Rally: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. इस बीच मंगलवार को पीएम मोदी ने चिमूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एमवीए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi in maharashtra

महाराष्ट्र में पीएम मोदी की रैली (ANI/DD)

PM Modi Chimur Rally: पीएम मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के चिमूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एमवीए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की भारी बहुमत की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि तिमूर की जनता ने और पूरे महाराष्ट्र ने ठान लिया है कि महाराष्ट्र में महायुति आएगी तो महाराष्ट्र की प्रगति होगी.

Advertisment

बीजेपी ने लिया महाराष्ट्र के विकास के लिए संकल्प- पीएम

पीएम मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि, देश की युवा शक्ति के लिए महाराष्ट्र के विकास के लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए गए हैं. एआई यूनिवर्सिटी की बात हो, वोटर ग्रीड प्रोजेक्ट हो, हर घर से पाइप से पानी हो, देहात में पक्का घर हो, डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना हो, इसमें महाराष्ट्र के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं और संकल्प की प्रस्तुति हैं.

ये भी पढ़ें: Big Alet: लॉकडाउन लगने वाला है! 10 राज्यों को लेकर IMD ने जारी की चेतावनी

'महाराष्ट्र में आ रहा सबसे ज्यादा विदेशी निवेश'

पीएम मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र देश का वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा विदेशी निवेश हो रहा है. यहां नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, नए एक्सप्रेस वेज बन रहे हैं आज महाराष्ट्र में करीब एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. राज्य के सौ से ज्यादा स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. राज्य में कई रेल मार्गों का विस्तार हो रहा है. महायुति की सरकार इस स्पीड से काम करती है और ये अगाड़ी वालों की जमात कैसे कामों को रोकते हैं, चंद्रपुर के लोगों से बेहतर ये बात और कौन जानेगा.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

अघाड़ी वाले विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र का तेज विकास ये अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं है. अघाड़ी वालों ने केवल विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कामों को अटकाना, टलकाना और भटकाना ये कांग्रेस वाले तो डबल पीएचडी हैं एक्सपर्ट हैं. ढाई साल में इन्होंने मेट्रो से लेकर वाधबन पोर्ट और समृद्धि महामार्ग तक हर विकास परियोजनाओं को रोकने का काम किया.

ये भी पढ़ें: CJI संजीव खन्ना कर रहे हैं अमृतसर में अपने 'लापता' पैतृक घर की तलाश, चीफ जस्टिस के दादाजी ने बनवाया था मकान

'बीजेपी ने लगाई नक्सलवाद पर लगाम'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि याद रखिएगा अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी. आप इन्हें दोबारा लूट का लाइसेंस मिलने देंगे क्या? पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र ने क्या कुछ नहीं सहा, नक्सलवाद के कुचक्र में कितने ही युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया. हिंसा का खूनी खेल चलता रहा, औद्योगिक संभावनाओं ने यहां दम तोड़ दिया. कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए हैं. ये हमारी सरकार है इसने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है. आज ये पूरा क्षेत्र खुलकर सांस ले पा रहा है.

maharashtra election Maharashtra Assembly Election Maharashtra Assembly Election 2024 PM modi pm-modi-rally
      
Advertisment