क्या धरती पर यूएफओ की हो चुकी है एंट्री? Elon Musk के दावे और तीन रहस्मयी मौतों ने बढ़ाई चिंता

धरती पर यूएफओ के आने की खबरें पहले भी सुनाई देती थीं. मगर इस बार खुद एलन मस्क ने इस दावे की पुष्टि की है. उन्होंने 3I/ATLAS नाम का रहस्यमय अंतरतारकीय पिंड को एलिन शिप बताया है.

धरती पर यूएफओ के आने की खबरें पहले भी सुनाई देती थीं. मगर इस बार खुद एलन मस्क ने इस दावे की पुष्टि की है. उन्होंने 3I/ATLAS नाम का रहस्यमय अंतरतारकीय पिंड को एलिन शिप बताया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Aliens

Aliens Photograph: (social media)

धरती पर यूएफओ(UFO) की एंट्री को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं. मगर इस बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने खुद इस बात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 3I/ATLAS नाम का रहस्यमय अंतरतारकीय पिंड(Interstellar Comet) के एक एलियन शिप होने की संभावना व्यक्त की है. SpaceX मुख्यालय से लाइव स्ट्रीम की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Musk ने वैज्ञानिकों और AI-आधारित निगरानी प्रणालियों से जुटाए गए कुछ अहम सबूत को पेश किया है. उनका कहना है कि यह कोई धूमकेतु या प्राकृतिक वस्तु नहीं है. इसकी हर एक चीज किसी बुद्धिमानी भरे डिजाइन की ओर इशारा करता है.  

Advertisment

3I/ATLAS का अजीब व्यवहार

आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पहले देखा गया 3I/ATLAS अजीब व्यवहार करता दिखा. यह बिना वजह गति में बदलाव, सटीकता से रास्ते बदल रहा है. यह सामान्य नियमों के खिलाफ है. इसकी धातु जैसी चमक है. कुछ रेडियो बैंड में पकड़े गए कम आवृत्ति वाले सिग्नल इसके असली रूप पर सवाल खड़े कर रहे हैं. Elon Musk ने इसे रोकने को लेकर एक जांच बैठाने का प्रस्ताव पेश किया है.  

एक्शन मोड में संयुक्त राष्ट्र

इस ऐलान के बाद संयुक्त राष्ट्र ने आपातकालीन बैठक को बुलाया है. NASA और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने डाटा की समीक्षा की हैं. इसके साथ ही 3I/ATLAS को लेकर सोशल मीडिया पर Conspiracy Theories  फैलाने वालों की बाढ़ आ चुकी है.  

कर्मचारियों की अचानक मौत

इस बीच एक और घटना ने भी सबका ध्यान खींचा है. अमेरिका के ओहायो राज्य में राइट-पैटरसन एयर फोर्स बेस पर 24 और 25 अक्टूबर को तीन एयर फोर्स कर्मचारियों की अचानक मौत की खबर सुनने को मिली. यह मौतें सामन्य हो सकती हैं. मगर इस बेस का UFO से कनेक्शन पर कई कहानियां और थ्योरी पहले भी सामने आई हैं. ये महज संयोग नहीं, कुछ गहरा राज छिपा होने की संभावना है. 

बताया जा रहा है कि राइट-पैटरसन एयर फोर्स बेस के अफसरों ने एक बयान दिया. इसमें जानकरी दी गई तीनों मृतक बेस पर काम करते थे. मरने वालों में फर्स्ट लेफ्टिनेंट जेमी गस्टिटस (25 वर्ष),जेमी प्रिचर्ड (33 वर्ष), जेकब प्रिचर्ड (34 वर्ष) के रूप में सामने आई है. 

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये मौतें एक डबल मर्डर-सुसाइड का केस हैं. पुलिस का कहना है कि 25 अक्टूबर की सुबह करीब 2 बजे जेकब प्रिचर्ड ने अपनी पत्नी जेमी को मार डाला. उन्होंने जेमी का शव कार के ट्रंक में डाल दिया. सहकर्मी जेमी गस्टिटस के अपार्टमेंट में घुसा. यहां पर उन्होंने गस्टिटस को गोली मारी. जेकब ने खुद को गोली मारी. उनका शव कार के पास मिला. 

भारत में यूएफओ दिखने का दावा

यूएफओ (अज्ञात उड़ने वाली वस्तु) के धरती पर आने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है. हाल ही में, राजस्थान के नागौर में यूएफओ देखे जाने का दावा किया गया. मगर यहां के जिला कलेक्टर ने इसे फर्जी बताया है.

विशेषज्ञों की क्या है राय

विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरिक्ष में जीवन की संभावना है, लेकिन अभी तक इसके किसी तरह के ठोस सबूत नहीं मिले हैं. कुछ रिपोर्ट की मानें तो बेल्जियम में यूएफओ देखे जाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. 

ये भी पढ़ें: Gold Reserve Found in Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में तीसरी बार मिला सोने का भंडार, अब होगा डीप सर्वे

ufo sightings UFO Researcher UFO Elon Musk
Advertisment