Gold Reserve Found in Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में तीसरी बार मिला सोने का भंडार, अब होगा डीप सर्वे

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर सोने का भंडार मिला है. घाटोल तहसील के कांकरियागढ़ा ब्लॉक में 1.20 टन सोने के साथ कॉपर, निकल और कोबाल्ट के भंडार मिले हैं. अब यहां डीप सर्वे होगा.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर सोने का भंडार मिला है. घाटोल तहसील के कांकरियागढ़ा ब्लॉक में 1.20 टन सोने के साथ कॉपर, निकल और कोबाल्ट के भंडार मिले हैं. अब यहां डीप सर्वे होगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Rajasthan News

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर सोने की चमक दिखाई दी है. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की नई रिपोर्ट के अनुसार, घाटोल तहसील के कांकरियागढ़ा ब्लॉक में करीब 1.20 टन सोना मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसकी मौजूदा बाजार कीमत लगभग 1449 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है. यही नहीं, यहां कॉपर (तांबा), निकल और कोबाल्ट जैसे कीमती खनिजों के भंडार भी मिलने के संकेत हैं.

Advertisment

3 नवंबर को खुलेंगे आवेदन, होगा डीप सर्वे

सोने की इस संभावित खोज की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने यहां जी-2 स्तर का डीप सर्वे कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए 29 सितंबर को आवेदन मांगे गए थे, जिनकी अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी. अब 3 नवंबर को ये आवेदन खोले जाएंगे और सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी को सर्वेक्षण का लाइसेंस दिया जाएगा. यह ब्लॉक 2.59 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है, जिसमें कांकरियागढ़ा, डूंगरियापाड़ा, देलवाड़ा रावना और देलवाड़ा लोकिया गांव शामिल हैं.

3 साल तक चलेगा सर्वेक्षण

GSI के विशेषज्ञों ने बताया कि पहले किए गए सर्वे में 600-700 फीट गहराई तक ड्रिलिंग की गई थी. अब डीप सर्वे से खनिजों की सटीक मात्रा का पता लगाया जाएगा. यह पूरा काम लगभग 2 से 3 साल में पूरा होने की संभावना है.

पहले भी मिल चुका है सोने का भंडार

आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जब बांसवाड़ा में सोने का भंडार मिला है. इससे पहले घाटोल के भुखिया-जगपुरा क्षेत्र में GSI ने देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार खोजा था. वहां लगभग 11.48 करोड़ टन सोना, 13,739 टन कोबाल्ट और 11,146 टन निकल पाया गया था. हालांकि खनन कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है. 

रोजगार और विकास की उम्मीद

इस खोज से बांसवाड़ा में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. खनन कार्य शुरू होने के बाद टेक्नीशियन, मजदूर, ड्राइवर, मैकेनिक और सर्वे टीम की जरूरत बढ़ेगी. साथ ही, क्षेत्र में आवास और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.

अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो बांसवाड़ा राजस्थान का गोल्ड हब बन सकता है और राज्य देश में सोना निकालने वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य बन जाएगा.

यह भी पढ़ें- Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले में 15 करोड़ का घोड़ा और 23 करोड़ का भैंसा बना आकर्षण का केंद्र, देश-विदेश से उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें- Pushkar Mela: मेले में आया 300 'बच्चों' का बाप | Badal है सबसे महंगा Horse

Rajasthan News rajasthan news in hindi Rajasthan news today Gold Reserve Found in Rajasthan
Advertisment