Pushkar Mela: मेले में आया 300 'बच्चों' का बाप | Badal है सबसे महंगा Horse

Pushkar Mela: 5 साल का घोड़ा जिसका नाम है बादल और वो करीबन अब तक 300 से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुका है

author-image
Mohit Saxena
New Update

Pushkar Mela: 5 साल का घोड़ा जिसका नाम है बादल और वो करीबन अब तक 300 से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुका है

इन दिनों पुष्कर मेले की रौनक नजर आ रही है. इस अनोखे मेले में तरह-तरह की ब्रीड के जानवरों का मेला लगा हुआ है. दूर-दूर से लोग इस मेले में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं. खास बात तो यह है कि मेले में लोग गाय, भैंस और घोड़ों की खरीदारी के लिए आए हुए हैं. लेकिन इस मामले में सफेद रंग का घोड़ा, बादल जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

Advertisment

300 से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुका

5 साल का घोड़ा जिसका नाम है बादल और वो करीबन अब तक 300 से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुका. यानी कि इसकी जो ब्रीडिंग हुई. उसके जरिए अब तक 300 से ज्यादा बच्चे जन्म दे चुके हैं. यहां पर पुष्कर मेले में इस घोड़े को लाया गया है. जिसको सिर्फ देखने के लिए ही हजारों लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. इसके जो ओनर हैं केकड़ी से यहां पर लेकर आए हैं. लेकिन इसको यहां पर वो बेचना नहीं चाहते. 

यहां पर वे उसे सिर्फ इसलिए लिए लाए हैं कि लोग इसको देख सके और इसके जरिए ब्रीडिंग. यहां पर करवाई जा सके. दूसरे जो घोड़े के ओनर हैं वो आते हैं यहां पर. इनके जरिए ब्रीडिंग जरूर करवाते हैं और अब तक यह 300 से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुका है. यह अपने आप में बड़ी बात है और जो इसके खरीददार हैं, वह बताते हैं कि अब तक करीबन ₹1 करोड़ से ज्यादा इस घोड़े को देने के लिए खरीदने के लिए तैयार हो गए. लेकिन जो इसके ओनर हैं, वह अभी भी इसको बेचना नहीं चाहते हैं. 

pushkar mela
Advertisment