/newsnation/media/media_files/2025/10/01/phillipines-earthquake-2025-10-01-07-36-12.jpg)
फिलीपींस में भूकंप का कहर Photograph: (Social Media)
Philippines Earthquake: दुनियाभर के कई देशों में हाल के दिनों में भूकंप आए हैं. इस बीच मंगलवार को फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे कई इमारतें जमींदोज हो गई. बताया जा रहा है कि इस भूकंप में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक इस भूकंप के केंद्र के बारे में कोई स्पष्ठ जानकारी सामने नहीं आई है. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस भूकंप से कई इमारतें गिरी हैं. साथ ही कई लोगों की मौत हुई है.
कई इमारतें जमींदोज, मलबे में दबे कई लोग
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के ये झटके स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर बाद महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी थी इमारतें हिलने लगीं. सोशल मीडिया में ऐसे ही कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें इमारतें हिलती हुई नजर आ रही हैं. जिससे लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप के बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि इस भूकंप से कई इमारतें गिरी हैं. जिनमें पुरानी इमारतों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. मलबे में कई लोग दबे हुए हैं.
मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान
भूकंप के बाद प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि भूकंप के बाद से कई लोग लापता हैं. जिनकी मलबे में तलाश की जा रही है. वहीं कई घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी
बताया जा रहा है कि भूकंप से कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं. आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.9 थी. जिससे कई इमारतें जमींदोज हो गईं. जिसमें अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य जारी है. भूकंप के बाद से कई इलाकों में बिजली और संचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं. जिसके चलते राहत बचाव कार्य में परेशानी आ रही है.
फिलीपींस में अक्सर आते रहते हैं भूकंप
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब फिलीपींस में इतनी तीव्रता का भूकंप आया हो. यहां अक्सर ऐसे भूकंपों का खतरा बना रहा है. ये देश प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है. यहां टेक्टोनिक प्लेटों में होने वाले बदलाव से भूकंप आते रहते हैं. साथ ही ज्वालामुखी विस्फोट का भी खतरा बना रहता है. साल 2013 में बोहोल में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही मची थी. उस भूकंप में सैकड़ों लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने किया विजयी आगाज, श्रीलंका को 59 रन से दी मात