/newsnation/media/media_files/2025/09/30/indian-team-2025-09-30-23-52-39.jpg)
indian team Photograph: (social media)
INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. जहां, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 270 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में लंकाई टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. भारत से उसे 59 रन से मात मिली है. पहले मैच में श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल किए. दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की. दीप्ति और अमनजोत कौर के अर्धशतकों की मदद से 47 ओवर में आठ विकेट पर 269 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 211 रन ही बना पाई. पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
भारत के दिए 270 रनों के लक्ष्य दिया
भारत के दिए 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपना पहला विकेट हसिनि परेरा के रूप में खोया, जो 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर कप्तान चमारी अट्टापट्टू भी 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम
गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर सस्ते में आउट हो गईं. भारत ने 4 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए थे, तब उनका स्कोर 124/6 था. मगर, फिर दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने अपनी शतकीय साझेदारी की बदौलत अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. दीप्ति ने 53 और अमनजोत ने 57 रन की अहम पारी खेली.
उनके अलावा हरलीन देओल की 48 रन की पारी ने भी भारत को 269 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह बारिश के कारण घटाए गए ओवरों के बाद टीम इंडिया ने 47 ओवर में 269/8 रन का स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपने ही खिलाड़ियों पर की सख्ती, कैंसिल कर दी NOC