Earthquake Today: तिब्बत में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. रविवार को भी देश में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के किसी भी प्रकार की जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई. लेकिन भूकंप से लोग सहम जरूर गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, रविवार को तिब्बत में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई. एनसीएस के मुताबिक, ये भूकंप जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में आया. कम गहराई में आने की वजह से इस भूकंप के बाद आफ्टरशॉक आने की भी संभावना है. क्योंकि अक्सर उथले भूकंप आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं.
कब और कितने बजे आया भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस भूकंप की जानकारी दी. पोस्ट में एनसीएस ने लिखा, "तिब्बत में रविवार यानी 27 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप 33.81 डिग्री उत्तर अक्षांश, 79.40 पूर्व देशांतर और 5 किमी की गहराई में आया."
24 जुलाई को भी तिब्बत में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई यानी गुरुवार को भी तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई थी. ये भूकंप 10 किमी की गहराई में आया था. 24 जुलाई को दोपहर 2.51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.
बता दें कि आमतौर पर उथले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में ज़्यादा खतरनाक होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके चलते जमीन का कंपन ज्यादा होता है. इससे इमारतों को अधिक नुकसान होता है. जिसमें भारी संख्या में लोगों की जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल जैसा कोई नहीं, रच दिया नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई कप्तान नहीं कर पाया था ये कारनामा
ये भी पढ़ें: TCS Lay Off: टीसीएस करने जा रही कर्मचारियों की छंटनी, 12 हजार लोगों की जाएगी नौकरी