/newsnation/media/media_files/2025/06/16/Kxp4bb11XWkcC5PyOCjh.jpg)
पेरू में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके Photograph: (Social Media)
Peru Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश पेरू (Peru) में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि पेरू में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अधिकारियों के मुताबिक, पेरू के मध्य तट पर रविवार को भूकंप के झटके महससू किए गए. इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर राजधानी लीमा और बंदरगाह शहर कैलाओ में देखने को मिला. भूकंप इतना जबरदस्त था कि दोनों शहर और आसपास के जिलों में इमारतें हिल गईं. इस भूकंप में अब तक एक शख्स की मौत की खबर है. जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई. भूकंप के बाद लीमा के आसपास की चट्टानों से धूल और रेत का गुबार उठता हुआ देखा गया.
सुबह साढ़े ग्यारह बजे आया भूकंप
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पेरू की राजधानी लीमा में रविवार सुबह 11 बजकर 35 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये भूकंप प्रशांत महासागर में आया. जिसका केंद्र राजधानी लीमा के पश्चिम में कैलाओ से 23 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में बताया गया. भूकंप के झटके आने से लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
CCTV footage captures the intense shaking during the 6.1 magnitude earthquake in Callao, Peru. #Temblorpic.twitter.com/e5Ij0w5Cx3
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) June 15, 2025
भूकंप में एक शख्स की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप में एक शख्स की मौत हुई है, लीमा के पुलिस कर्नल रामिरो क्लौको ने आरपीपी रेडियो को बताया कि, उत्तरी लीमा में 36 साल के एक शख्स की मौत हुई है. दरअसल, मृतक अपनी गाड़ी के पास खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था. तभी भूकंप आ गया. इस दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल की दीवार टूटकर उसके सिर पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
#Peru: A 6.1 magnitude #earthquake shook Lima on June 15, causing panic among residents during a mass at the city's cathedral. The earthquake, felt across Lima and nearby districts, led to preventive evacuations but no major structural damages were reported. pic.twitter.com/4R3EIhfr5S
— DD News (@DDNewslive) June 16, 2025
17 लोग घायल
वहीं पेरू के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, इस भूकंप में 17 लोग घायल हुए हैं. जबकि कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही एजेंसी ने भूकंप से सड़कों और शैक्षणिक केंद्रों को भी नुकसान होने की जानकारी दी है. पेरू के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे घटनाक्रम की निगरानी के लिए कैलाओ जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था ईरान', इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया दावा
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: पेरू में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता