प्रियंका चोपड़ा की 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए कड़ी तैयारी, दिखाया एक्शन के पीछे का सच
सावन का पावन महीना! फिर भी शादियों पर क्यों है रोक? जानें इसकी धार्मिक वजह?
करण जौहर ने किया खुलासा, आखिर कैसे उर्फी और निकिता ने जीता शो?
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस रणनीति से शेयर बाजार में कमाया करोड़ों का मुनाफा
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
YRKKH: अरमान को सुसाइड करने की धमकी देगा ये शख्स, अभीरा लेगी ये फैसला
महिला सशक्तिकरण का आदर्श बना गुजरात का कोऑपरेटिव मॉडल, दुग्ध समितियों की वार्षिक आय में हुई भारी वृद्धि

Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटके से थरथराया जापान, रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई तीव्रता

जापान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

जापान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
earthquake in japan

earthquake in japan (social media)

जापान भूकंप के झटके से थरथरा उठा. यहां पर रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. ईएमएससी (European-Mediterranean Seismological Centre) के अनुसार, जापान के क्यूशू में भूकंप के जोरदार झटके लगे. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 मापी गई. ईएमएससी के अनुसार, भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर (23 मील) थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईएमएससी के हवाले से बताया गया कि सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. अभी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Army Chief ने PAK को किया बेनकाब, बताया- आतंकवाद का केंद्र, बोले- ‘JK में एक्टिव 80% आतंकी पाकिस्तान से’

देश की मौसम विज्ञान एजेंसी की ओर से सामने आए आंकड़ों के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आया. भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में आया. इस द्वीप के साथ आसपास के इलाकों में सुनामी का अलर्ट हुआ. जापान में इस तरह के भूकंप अक्सर महसूस किए जाते हैं.  

तिब्बत में भूकंप से बड़ी तबाही 

इससे पहले सात जनवरी को भूकंप ने तिब्बत में भारी तबाही मचाई थी. यहां पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें 126 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 188 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं 30 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया.  तिब्बत के शिगात्से में तीन हजार 609 इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं. भूकंप  तिब्बत के डिंगरी काउंटी में आया.  

तिब्बत का बुनियादी ढांचा तबाह 

तिब्बत के भूकंप ने बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया. कई लोग लापता हो गए. ये भूकंप के झटके तिब्बत के साथ नेपाल, भूटान और उत्तरी भारत के कुछ भागों में आया. 

newsnation earthquake japan Earthquake in Japan Newsnationlatestnews
      
Advertisment