Earthquake in Japan: जापान में रिक्टर स्केल पर 6.6 का भूकंप, हवाई जहाज और सड़क पर देखा गया यह असर

जापान में आज र‍िक्‍टर स्‍केल पर  6.6 तीव्रता का भूकंप आया ज‍िससे जापान का क्यूशू क्षेत्र  थरथरा गया. ईएमएससी (European-Mediterranean Seismological Centre) के अनुसार, जापान के क्यूशू में भूकंप के जोरदार झटके लगे.

जापान में आज र‍िक्‍टर स्‍केल पर  6.6 तीव्रता का भूकंप आया ज‍िससे जापान का क्यूशू क्षेत्र  थरथरा गया. ईएमएससी (European-Mediterranean Seismological Centre) के अनुसार, जापान के क्यूशू में भूकंप के जोरदार झटके लगे.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Earthquake in Japan

Earthquake in Japan: जापान में रिक्टर स्केल पर 6.6 का भूकंप, हवाई जहाज और सड़क पर देखा गया यह असर Photograph: (social media )

Earthquake in Japan: जापान में आज र‍िक्‍टर स्‍केल पर  6.6 तीव्रता का भूकंप आया ज‍िससे जापान का क्यूशू क्षेत्र  थरथरा गया. ईएमएससी (European-Mediterranean Seismological Centre) के अनुसार, जापान के क्यूशू में भूकंप के जोरदार झटके लगे. ईएमएससी के अनुसार, भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर (23 मील) थी. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईएमएससी के हवाले से बताया गया कि सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. अभी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है.

सड़क पर लगे एक सीसीटीवी में द‍िखाई द‍िया भूकंप का असर

जापान में भूकंप के आने के बाद कई लोगों ने इस घटना के वीड‍ियो बनाए. सड़क पर लगे एक सीसीटीवी में द‍िखाई दे रहा है क‍ि एक सड़क पर वाहन दौड़ रहे हैं लेक‍िन तभी अचानक भूकंप के झटके देखने को म‍िले. स‍िग्‍नल ह‍िलते हुए द‍िखा और गाड़‍ियां भी अचानक से रुकने लगीं. जापान में भूकंप अक्‍सर आते रहते हैं इसल‍िए यहां की पब्‍ल‍िक इसको लेकर पैन‍िक क्र‍िएट नहीं करती है और इस घटना में सुरक्षि‍त रहने का तरीका ढूंढ न‍िकाल लेती है.

बाथटब के पानी में उठने लगीं लहरें 

वहीं, एक वीड‍ियो में एक शख्‍स हवाई जहाज में बैठा है और हवाई जहाज एयरपोर्ट पर ही खड़ा है. तभी भूकंप आता है तो प्‍लेन भी ह‍िलने लगता है. जब शख्‍स प्‍लेन की ख‍िड़की से बाहर देखता है तो बाहर भी प्‍लेन ह‍िलता हुआ द‍िखाई देता है. इसके अलावा एक बाथटब का वीड‍ियो है ज‍िसमें बाथटब के पानी में भूकंप के कारण अचानक से लहरें उठने लग जाती हैं. पानी की लहरें ऐसी लग रही थीं जैसे समंदर में लहरें उठती हैं.


ये भी पढ़ें Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटके से थरथराया जापान, रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई तीव्रता

earthquake japan Video Earthquake in Japan Earthquake Center
      
Advertisment