Earthquake: ताइवान में तीन दिन बाद फिर इमारतें थराईं, 7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया

Earthquake: ताइवान की केंद्रीय मौसम एजेंसी के अनुसार, शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:05 बजे ताइवान के उत्तरपूर्वी तटीय शहर यिलान में भूकंप आया.

Earthquake: ताइवान की केंद्रीय मौसम एजेंसी के अनुसार, शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:05 बजे ताइवान के उत्तरपूर्वी तटीय शहर यिलान में भूकंप आया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
earthquake

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)

Earthquake: ताइवान में शनिवार को 7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. तीन दिन पहले भी 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ताइवान की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, नुकसान का आकलन जारी है. भूकंप देर रात आया था, इसलिए अग्निशमन एजेंसी ने भूकंप के बाद X  पर पोस्ट करते हुए लिखा "सबसे पहले, तुरंत अपनी सुरक्षा करें, खतरनाक  वस्तुओं से दूर रहें, बिस्तर के पास जूते और टॉर्च रखें, कोई भी कदम उठाने से पहले कंपन रुकने तक प्रतीक्षा करें, शांत रहें ताकि आफ्टरशॉक्स से चोट लगने से बचा जा सके".

Advertisment

ताइतुंग में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया

ताइपे सरकार ने जानकारी दी कि भूकंप से अभी किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. ताइवान के मौसम प्रशासन ने जानकारी दी कि भूकंप ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग में बुधवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के ठीक तीन दिन    बाद आया. इस भूकंप ने ताइवान की राजधानी ताइपे की इमारतों को हिलाकर रख दिया. भूकंप का केंद्र 11.9 किलोमीटर की गहराई पर था.

7.4 तीव्रता का एक भीषण भूकंप

काओशुंग समेत ताइवान के कई भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके से दक्षिण-पूर्वी  काउंटी के एक सुपरमार्केट में अलमारियों से सामान गिर पड़ा. अप्रैल 2024 में ताइवान में 7.4 तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था. यह बीते 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली था. इसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी. उस भूकंप से भूस्खलन भी हुआ था और हुआलियन के आसपास की इमारतों को काफी नुकसान  पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में सुरक्षा हालात बेहद खराब', दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद अल्पसंख्यक संगठन ने चिंता जताई

earthquake taiwan
Advertisment