Earthquake: जापान में एक बार फिर 6.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

Earthquake:  भारतीय समय के अनुसार, यह भूकंप सुबह 8:14 बजे आया. इसकी गहराई 10.7 किलोमीटर थी, कई जगह पर लोग अपने छोड़कर बाहर निकल आए

Earthquake:  भारतीय समय के अनुसार, यह भूकंप सुबह 8:14 बजे आया. इसकी गहराई 10.7 किलोमीटर थी, कई जगह पर लोग अपने छोड़कर बाहर निकल आए

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi Earthquake Today

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)

Earthquake:  जापान में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. समुद्र में आया 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप काफी जोरदार था. इस दौरान तटीय इलाकों से लेकर दूर बसे शहरों तक धरती कांप उठी. भारतीय समय के अनुसार, यह भूकंप सुबह 8:14 बजे आया. इसकी गहराई 10.7 किलोमीटर थी. भूकंप तट के करीब आए भूकंप की तीव्रता महसूस करते हुए कई जगह पर लोग अपने छोड़कर बाहर निकल आए. दुकानों और दफ्तरों में अलार्म बज गए.

Advertisment

ऊंची लहरें उठने की चेतावनी

इस दौरान जापान के मौसम विभाग ने एक मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की है. कई तटीय इलाकों में दोपहर तक लगातार अलर्ट जारी किया गया. चार जगहों पर खास तौर पर सबसे ज्यादा खतरा बताया गया. ये होक्काइडो सेंट्रल पैसिफिक कोस्ट, आओमोरी प्रीफेक्चर, इवाते प्रीफेक्चर और मियागी प्रीफेक्चर हैं. ऐसा बताया जा रहा कि यहां एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. 

इस सप्ताह आए कई भूकंप 

जापान इस सप्ताह लगातार भूकंपों के झटकों को झेल रहा है. सोमवार को यहां पर 7.6 मैग्नीट्यूड का बड़ा झटका महसूस किया गया. इसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए. भूकंप से काफी नुकसान हुआ है. यहां पर सड़कें टूटीं, इमारतें हिली, और छोटे सुनामी वेव्स भी दिखे. मंगलवार को होंचो शहर में 6.7 मैग्नीट्यूड का झटका महसूस किया गया था. आओमोरी और होक्काइडो में 6.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. इस सप्ताह का यह चौथा भूकंप है. 

ये भी पढ़ें: Anna Hazare Protest: फिर से भूख हड़ताल करने वाले हैं अन्ना हजारे, जानें क्या है उनकी मांग?

earthquake japan
Advertisment