DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को डूसू पदाधिकारी ने कॉलेज में मारा थप्पड़, सामने आया वीडियो

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी ने थप्पड़ मार दिया है. सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी ने थप्पड़ मार दिया है. सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
DUSU Joint Sec Deepika Jha Slaps DU professor Sujit Kumar

CCTV Video

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुजीत सिंह को थप्पड़ मार दिया गया है. प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज में पदस्थ हैं. थप्पड़ डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने मारा है. खास बात है कि ये सब कुछ अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल और ज्योतिनगर थाने के एसएचओ और बाकी पुलिसकर्मियं के सामने हुआ है. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. प्रोफेसर ने पुलिस ने घटना की शिकायत की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने घटना की कड़ी निंदा की है. 

Advertisment

हिंसा की जांच जारी है

बता दें, प्रोफेसर सुजीत कॉलेज की अनुशासन समिति का भी हिस्सा हैं. वे संयोजक पद पर हैं. शिक्षक संगठन डीटीएफ ने मामले में एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि समिति हिंसा के हालिया मामलों की जांच कर रही थी. हिंसा मामलों में एबीवीपी सदस्यों ने कथित रूप से अन्य छात्रों पर हमला किया था. 

डूटा ने कहा- ये शिक्षकों की गरिमा का अपमान

शिक्षक संघ डूटा ने कुलपति को एक पत्र लिखा है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है. डूटा ने अपने पत्र में लिखा कि बीआर अंबेडकर कॉलेज के सीनियर फैकल्टी मेंबर को कर्तव्यों का पालन करते वक्त कॉलेज परिसर में ही छात्रों के एक समूह ने थप्पड़ मारा है. शैक्षणिक संस्थान में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है. शिक्षकों की गरिमा का ये अपमान है. इस वजह से शिक्षकों और छात्रों में डर का माहौल है. 

अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

डूटा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी मामले की गहन जांच करने और कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. डूटा ने पत्र में आगे कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल रूप से कड़ी कार्रवाई की जाए. छात्रों और अन्य लोगों में संदेश जाना चाहिए कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

DUSU Elections Result LIVE: अध्यक्ष पद पर AVPB के आर्यन मान को मिली जीत, VP पर NSUI के राहुल झांसला का कब्जा

DUSU du
Advertisment