/newsnation/media/media_files/2025/09/19/dusu-election-2025-09-19-15-56-28.jpg)
Dusu election Photograph: (social media)
DUSU, Delhi University Election Result: DUSU, Delhi University Election Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनावी परिणाम सामने आ चुके हैं. प्रेसिडेंट पद पर ABVP के आर्यन मान जीत गए हैं. VP पर NSUI का कब्जा रहा. इस दौरान केंद्रीय पैनल के लिए ईवीएम और कॉलेजों में बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे. डूसू के अध्यक्ष पद को लेकर प्रमुख उम्मीदवार में एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी, वाम गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की अंजलि, एबीवीपी के आर्य मान थे.
अध्यक्ष पद पर नौ उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा
अध्यक्ष पद पर टोटल नौ उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. एनएसयूआई की जोसलिन पहले राउंड से पीछे रहीं. एबीवीपी के आर्यन मान 15 हजार वोटों से जीते. जोसलिन बुद्धिस्ट स्टड़ीज में ग्रेजुएशन की छात्रा हैं और आर्यन लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे हैं. वहीं लेफ्टिस्ट गठबंधन एसएफआई-आइसा की ओर से उम्मीवार रहीं अंजलि इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ विमन की से पढ़ाई कर रही हैं. वह तीसरे स्थान पर रहीं. अध्यक्ष पर उम्मीदवारों की लिस्ट में अंजलि (डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टड़ीज), अनुज कुमार (लॉ सेंटर-II), आर्यन मान(डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी साइंस) दिव्यांशु सिंह यादव (कैंपस लॉ सेंटर), जोसलिन नंदिता चौधरी उर्फ जीतू चौधरी (डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टड़ीज), राहुल कुमार (रामजस कॉलेज), उमांशी (डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टड़ीज), योगोश मीना (कैंपस लॉ सेंटर) अभिषेक कुमार (सत्यवती कॉलेज) के नाम है.
- Sep 19, 2025 16:10 IST
अमित शाह ने ABVP की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई दी
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में @ABVPVoice की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में @ABVPVoice की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2025
यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी। pic.twitter.com/Cm3KzqoTow - Sep 19, 2025 15:43 IST
DUSU Election Result 2025: अंतिम परिणाम
अध्यक्ष
AVBP: आर्यन 28841 NSUI: जोसलिन 12645
उपाध्यक्ष
AVBP: गोविंद 20547 NSUI: राहुल 29339
सचिवAVBP: कुणाल 23779 NSUI: कबीर 16117
ज्वाइंट सेक्रेटरी
AVBP: दीपिका 21825 NSUI: लवकेश 17380
- Sep 19, 2025 15:26 IST
DUSU Election Result 2025: ABVP ने तीन सीटों पर किया कब्जा
डूसू इलेक्शन 2025 के परिणाम सामने आ चुके हैं. ABVP के अध्यक्ष समेत तीन सीटों पर जमाया कब्जा.
- Sep 19, 2025 15:10 IST
डूसू इलेक्शन का रिजल्ट कुछ देर में होगा सामने
डूसू इलेक्शन 2025 के नतीजे बस कुछ देर बार सामने आ जाएंगे.19 राउंड की काउंटिंग पूरा हो चुकी है.अब तक एबीवीपी तीन सीटों पर मजबूत हालात में है.
- Sep 19, 2025 13:39 IST
ABVP के आर्यन मान सबसे आगे
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 में ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.
- Sep 19, 2025 12:07 IST
NSUI प्रत्याशियों को मिले वोट
अध्यक्ष- जोश्लिन नंदिता चौधरी- 2099
उपाध्यक्ष- राहुल झांसला- 4794
सचिव- कबीर- 2695
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना- 3141
- Sep 19, 2025 12:07 IST
ABVP उम्मीदवारों को मिले वोट
अध्यक्ष- आर्यन मान- 5109
उपाध्यक्ष- गोविंद तंवर- 4034
सचिव- कुणाल चौधरी- 4446
संयुक्त सचिव- दीपिका झा- 3775
- Sep 19, 2025 12:06 IST
अब तक किसको मिले कितने वोट?
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में चार राउंड की काउंटिंग के बाद एबीवीपी प्रत्याशी 3010 वोटों से आगे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us