अमेरिका ने एक झटके में छोड़े 66 संगठन, भारत के नेतृत्व वाले सोलर अलायंस से भी नाम वापस लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक ज्ञापर पर हस्ताक्षर करते हुए निर्देश दिया कि अमेरिका ऐसे संगठनों से अपना नाम वापस लेगा जो उसके हित में नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक ज्ञापर पर हस्ताक्षर करते हुए निर्देश दिया कि अमेरिका ऐसे संगठनों से अपना नाम वापस लेगा जो उसके हित में नहीं है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समय) को एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए अमेरिका को उन अंतरराष्ट्रीय संगठनों, सम्मेलनों और संधियों से हटने का निर्देश दिया गया है जो अमेरिका के "हितों के विपरीत" हैं. व्हाइट हाउस की ओर से जारी राष्ट्रपति ज्ञापन में यह ऐलान किया गया है. इसमें   35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठनों और 31 संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं से हटने की जानकारी दी गई है. 

Advertisment

‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत लिया फैसला

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय संगठनों, समझौतों और  संधियों की व्यापक समीक्षा के बाद सामने आया है. प्रशासन का मानना है कि इनमें से कई संस्थाएं अमेरिकी करदाताओं के पैसे का प्रभावी उपयोग नहीं कर रही. वैश्विक एजेंडे को अमेरिकी प्राथमिकताओं से ऊपर रखती हैं. बयान में कहा गया कि इन संगठनों से बाहर निकलने का उद्देश्य अमेरिकी फंडिंग को रोकना है. इसके साथ संसाधनों को देश के अंदर बुनियादी ढांचे, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मजबूती जैसे क्षेत्रों में लगाना है. यह निर्णय ट्रंप प्रशासन की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत लिया गया है. 

अमेरिका को बेहतर लाभ मिले

व्हाइट हाउस के अनुसार, कई संगठन कट्टर जलवायु नीतियों, वैश्विक शासन और वैचारिक कार्यक्रमों  को बढ़ावा दे रहे हैं. अमेरिकी संप्रभुता और आर्थिक ताकत के खिलाफ जाते हैं. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका का अब मात्र उन्हीं अंतरराष्ट्रीय मंचों से जुड़ा रहने वाला है जो सीधे तौर पर उसके राष्ट्रीय हितों की रक्षा करता है. ट्रंप प्रशासन ने दोहराया कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा से अमेरिकी हितों को की रक्षा के लिए कदम उठाते रहे हैंं. इस तरह से अंतरराष्ट्रीय भागीदारी से अमेरिका को बेहतर लाभ मिले, न कि सिर्फ वैश्विक प्रतिबद्धताओं का बोझ हो. 

ये भी पढ़ें:India-US Relationship: 'भारतीय छात्रों का रद्द हो सकता है वीजा', अमेरिकी दूतावास ने दी चेतावनी

Donald Trump
Advertisment