/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
Donald Trump (ANI)
भारत और अमेरिका के संबंध में पिछले कुछ महीने में तनाव बढ़ गया है. इसका असर अब साफ दिखाई देने लगा है. भारत में अमेरिका के दूतावास ने बुधवार को एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने छात्रों को इमिग्रेशन को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. एक्स पर पोस्ट करके दूतावास ने कहा कि अमेरिका के कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्रों का वीजा रद्द हो सकता है. देश से भी निकाला जा सकता है.
दूतावास ने क्या कहा
अमेरिका के दूतावास ने कहा कि अमेरिका के कानूनों को तोड़ने पर आपके छात्र वीजा को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. आपको अगर गिरफ्तार किया जाता है या फिर आप कोई कानून तोड़ते हैं तो आपका वीजा रद्द हो सकता है. आपको देश से निकाला जा सकता है. आप भविष्य में अमेरिका के वीजा के लिए अयोग्य हो सकते हैं. आप नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को खतरे में बिल्कुल न डालें. अमेरिका का वीजा एक सुविधा नहीं बल्कि अधिकार है.
Breaking U.S. laws can have serious consequences for your student visa. If you are arrested or violate any laws, your visa may be revoked, you may be deported, and you could be ineligible for future U.S. visas. Follow the rules and don’t jeopardize your travel. A U.S. visa is a… pic.twitter.com/A3qyoo6fuD
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) January 7, 2026
अवैध प्रवासियों को दी चेतावनी
अमेरिका के दूतावास ने ऐसा बयान पहली बार जारी नहीं किया है. अमेरिका ने पिछले दिनों ही भारत से जाने वाले अवैध प्रवासियों के लिए चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन कानून तोड़ने पर बड़ी क्रिमिनल सजा मिल सकती है. अपराधिक गतिविधियों में शामिल और कानून तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ अमेरिका सख्त कदम उठा रहा है. उनका वीजा तक कैंसिल किया जा रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us