ट्रंप का वो 'सीक्रेट' वीडियो वायरल, जिसमें दिखा मादुरो को पकड़ने का 'ब्लूप्रिंट', देखें

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का एक सवा दो मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सैन्य कमांडरों के साथ राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ने के लिए किए गए विशेष अभ्यास (Mock-drill) की निगरानी करते दिख रहे हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है.

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का एक सवा दो मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सैन्य कमांडरों के साथ राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ने के लिए किए गए विशेष अभ्यास (Mock-drill) की निगरानी करते दिख रहे हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
donald trump viral video military drill

डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए 'हाई-प्रोफाइल' ऑपरेशन से ठीक पहले का है.

Advertisment

अभ्यास में दिखे वही जांबाज कमांडो

करीब सवा दो मिनट के इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप अपने सैन्य कमांडरों के साथ एक गोपनीय लोकेशन पर नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वही कमांडो दस्ता है जिसने बाद में मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर अमेरिका लाने के मिशन को अंजाम दिया. वीडियो में ट्रंप खुद सैनिकों की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं.

सेकंडों में मिशन को अंजाम देने की तैयारी

वीडियो में अमेरिकी सेना की घातक कार्यप्रणाली साफ दिखाई दे रही है.अमेरिकी सैनिक सबसे पहले एक हेलीकॉप्टर के जरिए एक खाली इमारत की छत पर उतरते हैं और तुरंत अंदर दाखिल हो जाते हैं.

ठीक उसी समय, दूसरे हेलीकॉप्टर से सैनिकों की एक और टुकड़ी नीचे उतरती है और टारगेट को चारों तरफ से घेर लेती है. अभ्यास के दौरान ट्रंप अपने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से निरंतर संवाद कर रहे हैं और ऑपरेशन की बारीकियों व सुरक्षा प्रोटोकॉल को समझ रहे हैं.

टारगेट को किया बोल्ड

महज कुछ मिनटों के इस मॉक-ड्रिल में अमेरिकी सेना ने अपने टारगेट को सफलतापूर्वक कब्जे में लिया और सुरक्षित बाहर निकलकर दिखाया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पूरा अभ्यास विशेष रूप से वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने के लिए ही डिजाइन किया गया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब ऑपरेशन की गोपनीयता और उसकी सफलता को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

ये भी पढ़ें- पुतिन की चेतावनी और ट्रंप का एक्शन! समंदर के बीचों-बीच भिड़ने को तैयार रूस-अमेरिका, दांव पर लगा वेनेजुएला का तेल टैंकर

Advertisment