/newsnation/media/media_files/2025/12/11/trump-gold-card-2025-12-11-07-53-50.jpg)
trump gold card
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की नागरिकता देने वाला बहुप्रतीक्षित गोल्ड कार्ड जारी कर दिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार से लोग गोल्ड कार्ड नागरिकता को लेकर एप्लाई कर सकते हैं. ट्रंप ने वॉइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में बिजनेस लीडर्स की मौजूदगी में इस प्रोग्राम का ऐलान किया. इसके पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'अमेरिकी सरकार का ट्रंप गोल्ड कार्ड आज सामने आ गया है! सभी योग्य और वेरिफाइड लोगों के लिए नागरिकता का सीधा रास्ता! बहुत रोमांचक! हमारी महान अमेरिकी कंपनियां आखिरकार अपने अनमोल टैलेंट को अपने पास रख पाएंगी.
#WATCH | US President Donald J Trump says, "Very excitingly for me and for the country, we've just launched the Trump Gold Card. The site goes up in about 30 minutes, and all funds go to the United States government... It's somewhat like a green card, but with big advantages over… pic.twitter.com/JbOM80GLvT
— ANI (@ANI) December 10, 2025
ग्रीन कार्ड से कहीं अधिक फायदेमंद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "मेरे और देश के लिए बेहद खुशी की बात है कि हमने अभी-अभी ट्रंप गोल्ड कार्ड लॉन्च कर दिया है. वेबसाइट पर करीब 30 मिनट में खुल जाएगी. सारा पैसा अमेरिकी सरकार के पास जाएगा. यह कुछ हद तक ग्रीन कार्ड जैसा है, लेकिन ग्रीन कार्ड से कहीं अधिक फायदेमंद है. कंपनियां किसी भी संस्थान में जाकर कार्ड खरीद सकेंगी और उस व्यक्ति को अमेरिका में रख सकेंगी.
अरबों डॉलर अमेरिकी खजाने में जाएंगे
ट्रंप ने कहा, 'किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति को अपने देश में लाना एक तोहफा है, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ ऐसे प्रतिभाशाली लोग होंगे जिन्हें अन्यथा यहां रहने की अनुमति नहीं मिलती. कॉलेज से स्नातक होने के बाद उन्हें भारत, चीन या फ्रांस वापस जाना पड़ता है... कंपनियां बहुत खुश होंगी. मुझे पता है कि एप्पल भी खुश होगा. टिम कुक ने मुझसे इस बारे में सबसे ज्यादा बात की है. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या थी, लेकिन अब यह समस्या नहीं रहेगी... दूसरी बात यह है कि इससे हमें लगता है कि अरबों डॉलर अमेरिकी खजाने में जाएंगे.'
ये भी पढ़ें: Earthquake: जापान में एक बार फिर 6.5 तीव्रता का भूकंप, 48 घंटे के अंदर दूसरी बार जोरदार झटका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us