/newsnation/media/media_files/2025/12/23/donald-trump-on-epstein-files-2025-12-23-16-15-07.jpg)
donald trump (X@WhiteHouse)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट को शेयर करके अंतरराष्ट्रीय जगत में खलबली मचा दी है. इस पोस्ट में ट्रंप ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा कि वर्तमान से वे वेनेजुएला के ‘एक्टिंग प्रेसिडेंट’ हैं. इसके साथ उन्होंने खुद को अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के रूप में भी पेश किया. आपकों बता दें कि 20 जनवरी 2025 को उन्होंने अपना कार्यभार संभाला था.
आरोपों के तहत न्यायिक प्रक्रिया आरंभ होगी
यह पोस्ट उस वक्त सामने आया है जब अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान वेनेजुएल के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अगवा कर लिया गया. अब उनको हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क में नार्को-टेररिज्म के आरोपों के तहत न्यायिक प्रक्रिया आरंभ होगी. ट्रंप के अनुसार,अमेरिका वेनेजुएला की सत्ता को तब तक नियंत्रित करेगा जब तक वहां पर एक सुरक्षित, उचित और समझदारी से सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता है. उनका दावा है कि वेनेजुएला की जनता के हितों को देखते अमेरिका यह​ जिम्मेदारी निभा रहा है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/12/trump-2026-01-12-10-11-58.jpg)
रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई
इस दौरान वेनेजुएला की उपराष्ट्रप​ति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. ट्रंप के दावे ने इस अंतरिम सरकार की वैधता पर प्रश्न उठाए हैं. ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल हाई क्वालिटी वाले प्रतिबंधित तेल को देगी. इसे बाजार में बेचा जाएगा. इससे होने वाली आय अमेरिका और वेनेजुएला दोनों की भलाई में इस्तेमाल होगा. उन्होंने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को योजना को तुरंत लागू करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के बाद अब इजराइल ने आतंकी ठिकानों को किया तबाह, लेबनान में की भीषण बमबारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us