अमेरिका के बाद अब इजराइल ने आतंकी ठिकानों को किया तबाह, लेबनान में की भीषण बमबारी

अमेरिका ने हाल ही में सीरिया में आईएसआईएस (ISIS) के कई ठिकानों पर हमला किया था. अब इजराइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. उसका कहना है कि लेबनान ने समझौतों का उल्लंघन किया है.

अमेरिका ने हाल ही में सीरिया में आईएसआईएस (ISIS) के कई ठिकानों पर हमला किया था. अब इजराइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. उसका कहना है कि लेबनान ने समझौतों का उल्लंघन किया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
isreal attack

isreal attack Photograph: (ANI)

बीते दिनों अमेरिका ने सीरिया में हमला करके आईएसआईएस (ISIS) के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. अब इजराइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह से जुड़े कई सैन्य​ ठिकानों पर हमला किया है. इन हमला में इजराइल ने उन खदानों को निशना बनाया है, जिनका इस्तेमाल आतंकी संगठन हथियार रखने के लिए कर रहे थे. आईडीएफ (IDF) ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. हाल के माह में हिज्बुल्लाह की गतिविधियों में तेजी देखी गई थी. इजराइली सेना ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह से जुड़े कई सैन्य ठिकानों में हथियारों की खदानों पर हाल के माह में गतिविधियां देखने को मिली थी. इसे इजराइल और लेबनान के बीच समझौतों का उल्लंघन बताया गया.

Advertisment

इजराइल दावे से सहमत नहीं 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नवंबर 2024 में इजराइल और लेबनान के बीच हुए युद्धविराम के बाद से इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने लगभग 400 आतंकियों को मार गिराया. हिज़्बुल्लाह से जुड़े सैकड़ों ठिकानों पर हमले किए गए. आईडीएफ ने बार-बार जानकारी दी कि लक्षित स्थलों पर की गई गतिविधियां समझौतों का उल्लंघन है. लेबनान सरकार ने बीते हफ्ते ये दावा किया था कि उसने देश की लिटानी नदी के करीब दक्षिण में हिज्बुल्लाह को पूरी तरह से निरस्त्र कर दिया है. हालांकि इजराइल इस दावे से सहमत नहीं है. 

इससे पहले 15 दिसंबर को इजराइल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान के ज्वाया क्षेत्र में किए हवाई हमले में एक वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह आतंकवादी, ज़कारिया याह्या अल-हज्ज के मारे जाने की पुष्टि की है. इससे कुछ घंटे पहले ही उसने क्षेत्र में दो हिज़्बुल्लाह आतंकियों को मार गिराने की पुष्टि   की थी.

आतंकवाकी गतिविधियां देश के लिए बड़ा खतरा

आईडीएफ ने एक पोस्ट में कहा कि अल-हज्ज ने लेबनान की सुरक्षा प्रणालियों के भीतर एजेंटों को सक्रिय करने और हिज़्बुल्लाह के विरोधियों की ओर से की जाने वाली आलोचना को दबाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान कहा गया कि इन आतंकवादियों की गतिविधियां देश के लिए बड़ा खतरा है. आईडीएफ ने कहा, कि एक बड़े आतंकवादी जकारिया याह्या अल-हज्ज को दक्षिणी लेबनान के ज्वाया क्षेत्र में मार गिराया गया. उसका दावा है कि आतंकवाद की गतिविधियां इजरायल के लिए खतरा थीं. 

World News Israel
Advertisment