/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
Donald Trump (ANI)
US: अमेरिका इन दिनों सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में सुर्खियों में हैं. क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दिनों दुनिया भर के देशों पर टैरिफ का चाबुक चलाया है. अब उनकी नजर देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी पर है. वाशिंगटन डीसी के कानून की कमान ट्रंप ने केंद्र के हाथों में लेने का फैसला किया है. ट्रंप का कहना है कि वाशिंगटन डीसी में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. इस वजह से वहां अब फेडरल यानी केंद्रीय कानून लागू किया जाएगा.
अमेरिका की ये खबरें भी पढ़ें- Donald Trump: 'अमेरिका अब समृद्ध हो रहा है', डोनाल्ड ट्रंप बोले- अब दुनिया का सबसे हॉटेस्ट देश बना US
एक सप्ताह के लिए लागू होगा सेंट्रल लॉ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने एक सप्ताह के लिए वाशिंगटन में सेंट्रल लॉ लागू करने का आदेश दिया है. इस बीच, वाशिंगटन में अपराधों में कमी आई है. लंबे वक्त के लिए इसे लागू किया जा सकता है.
अमेरिका की ये खबरें भी पढ़ें- Indian Companies BAN: पाकिस्तान के साथ डीलिंग के बाद अमेरिका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन, ये है वजह
वाशिंगटन में बहुत सारी आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं
वाशिंगटन डीसी बहुत ही खूबसूरत शहर है. बावजूद इसके लंबे वक्त से यहां बहुत सारी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में फेडरल कानून लागू करने के आदेश दिए हैं. मासूम लोगों की सुरक्षा इससे सुनिश्चित की जा सके.
अमेरिका की ये खबरें भी पढ़ें- TRF: लश्कर-ए-तैयबा का नया मुखौटा TRF भी अब प्रतिबंधों के दायरे में, अमेरिका के फैसले से बेनकाब हुआ पाकिस्तान
ट्रंप ने वकीलों को दिए ये निर्देश
हालांकि, ट्रंप के आदेश को लागू करना आसान नहीं है. संसद में 1973 करे होम रूल अधिनियम को खत्म करना होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने वकीलों को इस मसले से निपटने के निर्देश दिए हैं हालांकि, रास्ता आसान नहीं होने वाला है.
अमेरिका की ये खबरें भी पढ़ें- US Flight Turbulence: अमेरिका में टला भीषण विमान हादसा, 179 पैसेंजर्स वाली फ्लाइट के लैंडिंग गियर में लगी आग