/newsnation/media/media_files/2025/10/01/donald-trump-president-of-us-2025-10-01-08-46-10.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (social media)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर हमास गाजा में सत्ता छोड़ने से इनकार करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप ने कहा कि अगर शांति प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया तो उसे पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को अल्टीमेटम दिया था कि वह गाजा के पीस प्लान को रविवार शाम छह बजे तक स्वीकार कर ले. शनिवार को जब मीडिया ने ट्रंप से पूछा कि क्या इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में बमबारी को रोकने और अमेरिका की शांति योजना का समर्थन करते हैं तो डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया कि कि हां. रविवार को जारी हुए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उन्हें जल्द ही पता चल जाएगा कि क्या हमास वास्तव में शांति को लेकर प्रतिबद्ध है.
सख्त अल्टीमेटम दिया
ट्रंप ने शुक्रवार को हमास से कहा था कि अगर समझौता नहीं हुआ तो हर तो नरक उन पर टूटेगा. इसे एक सख्त अल्टीमेटम बताया है. ट्रंप ने अपने 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव में अभी के लिए लड़ाई बंद करने के साथ गाजा के युद्धोत्तर प्रशासन का एक स्ट्रक्चर पेश किया है.
प्रशासन का ब्लूप्रिंट पेश किया
व्हाइट हाउस ने इस योजना को संघर्ष खत्म करने के साथ भविष्य के प्रशासन का ब्लूप्रिंट पेश किया है. ट्रंप के प्रस्ताव के तहत एक अस्थायी शासकीय बोर्ड बनाया गया. इसका अध्यक्ष ट्रंप खुद को सकते हैं. इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे नाम शामिल हो सकते हैं. योजना में स्पष्ट है कि गाजा के लोगों को जबरन नहीं हटाया जाएगा. अगर दोनों पक्ष (इजरायल और हमास) शर्तें मानते हैं तो युद्ध तुरंत बंद हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को बताया कि गाजा युद्ध अभी तक खत्म नहीं हुआ है. उनका कहना है कि हमास की ओर से बंधकों की रिहाई केवल पहला फेज मात्र है. आगे की व्यवस्थाओं पर अभी काम जारी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: 'अभी भी अगर किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं है तो वह अपील कर सकता है', CEC ने दी जानकारी