/newsnation/media/media_files/2026/01/10/donald-trump-2026-01-10-08-16-54.jpg)
donald trump
अमिरेकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब लगातार अपने बचाव में बातें कर रहे हैं. वे वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं. इसके साथ ग्रीनलैंड और ईरान के ताजा हालात पर चिंता जता रहे हैं. ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप का कहना है, "हम ग्रीनलैंड के मुद्दे पर कुछ करेंगे, चाहे उन्हें पसंद हो या न हो, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो रूस या चीन ग्रीनलैंड पर कब्जा कर लेंगे और हम रूस या चीन को पड़ोसी के रूप में नहीं रखना चाहेंगे. मैं आसान तरीके से समझौता करना चाहता हूं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम इसे कठिन तरीके से करेंगे. जब कोई चीज हमारी होती है, तो हम उसकी रक्षा करते हैं.
#WATCH | US President Donald Trump says, "We are going to do something on Greenland, whether they like it or not, because if we don't do it, Russia or China will take over Greenland, and we're not going to have Russia or China as a neighbour. I would like to make a deal the easy… pic.twitter.com/lclIgq5JZa
— ANI (@ANI) January 9, 2026
ईरान के साथ भयानक समझौता किया था
उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर कहा, 'ईरान के साथ जो भयानक समझौता किया था, उसका क्या नतीजा निकला, जो एक अल्पकालिक समझौता था. देशों को स्वामित्व अधिकार होना चाहिए. हमें ग्रीनलैंड की रक्षा करनी होगी, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो चीन या रूस कर लेंगे."
#WATCH | US President Donald Trump says, "Iran is in big trouble. People are taking over certain cities that nobody thought were really possible... We are watching the situation carefully... If they (governemnt of Iran) start killing people as they have in the past, we will get… pic.twitter.com/w7FZNZHnVP
— ANI (@ANI) January 9, 2026
अब खामियाजा भुगतना होगा
इस दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के हालातों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, "ईरान बड़ी मुसीबत में है. लोग कुछ ऐसे शहरों पर कब्जा कर रहे हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. अगर ईरान सरकार पहले की तरह लोगों को मारना शुरू करेगी तो हम दखल देंगे. हम उन्हें वहीं करारा प्रहार करेंगे जहां उन्हें सबसे अधिक दर्द होगा. ईरान ने अपने लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया. अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा. हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं."
ये भी पढ़ें: अमेरिका बेचेगा वेनेजुएला का 5 करोड़ बैरल तेल, भारत को खरीद की मिल सकती है अनुमति
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us