अमेरिका और चीन बीच हो सकती है बड़ी डील, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने को उत्सुक ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने को लेकर उत्साहित है. बताया जा रहा है कि कई अहम मुद्दों पर बातचीत संभव है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने को लेकर उत्साहित है. बताया जा रहा है कि कई अहम मुद्दों पर बातचीत संभव है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump and Xi jinping

donald trump and Xi jinping Photograph: (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी तय बैठक को लेकर उत्साहित हैं. यह बैठक दक्षिण कोरिया के बुसान में होने वाली है. यहां पर दोनों नेता व्यापार समझौते, ताइवान और रेयर अर्थ मिनरल्स सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह समझौता दोनों देशों के लिए बेहतर होगा. सभी के लिए रोमांचक होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे.ट्रंप ने पोस्ट किया, "चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बैठक का बेसब्री से इंतज़ार है. यह कुछ ही घंटों में होगी!"

Advertisment

बैठक के अहम ​मुद्दे क्या होंगे

व्यापार समझौता: ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा होने की उम्मीद है. इसमें टैरिफ और अन्य व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत संभव है. 

ताइवान से संबंध: ताइवान के मामले पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की संभावना है. दोनों देशों के बीच यह एक अहम मुद्दा है. 

रेयर अर्थ मिनरल्स: रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर चीन के नियंत्रण को लेकर चर्चा जारी है. ये अमेरिकी उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण है. 

चीनी सामानों पर कम टैरिफ शामिल होंगे

इससे पहले एयर फोर्स वन पर बुधवार को ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह समझौता बहुत सारी समस्याओं को हल करेगा. इससे चीनी सामानों पर कम टैरिफ शामिल होंगे. इसके बदले में बीजिंग फेंटेनाइल के उत्पादन   को रोकने को लेकर स्टेप उठा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने चीनी सामानों पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. उनका दावा है कि बीजिंग घातक ओपिओइड बनाने में उपयोग होने वाले रसायनों के प्रवाह पर नकेल कसने में विफल रहा है.

ये भी पढ़ें: Hurricane Melissa: सदी के सबसे खतरनाक तूफान ने कैरेबियाई देशों में मचाई तबाही, हैती में 25 लोगों की मौत

Newsnationlatestnews newsnation China Xi Jinping Donald Trump
Advertisment