/newsnation/media/media_files/2026/01/03/trump-new-2026-01-03-15-48-42.jpg)
donald trump and nicolas Maduro
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला दावा सामने आया है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को ​हिरासत में ले लिया है. यह घटनाक्रम वेनेजुएला की राजधानी काराकस में हुए उन संदिग्ध हवाई हमलों और धमाकों के बाद सामने आया.
बड़ा राजनीतिक उलटफेर माना जा रहा
लैटिन अमेरिका के इतिहास में ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. इसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर माना जा रहा है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकारिक बयान जारी करते हुए दावा किया कि अमेरिकी सुरक्षा बलों ने एक विशेष अभियान के तहत वेनेजुएला के विवादित राष्ट्रप​ति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है.
"Nicolas Maduro and his wife captured, flown out of country": US President Trump after strikes on Venezuelan capital Caracas
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2026
Read @ANI Story |https://t.co/zZaDY4ddNr#UnitedStates#Trump#NicolasMaduro#Venezuela#Caracaspic.twitter.com/9qxHjYuMEI
धुएं का गुबार उठता देखा गया
इससे पहले शनिवार को काराकस में कई बड़े धमाके सुनने को मिले. सरकारी इमारतों के ऊपर धुएं का गुबार उठता देखा गया. ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी हवाई हमलों ने मादुरो के सुरक्षा घेरे को तबाह कर दिया है. इसके बाद विशेष बलों ने उन्हें हिरासत ​ले लिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मादुरो को वेनेजुएला में किसी सुरक्षित जगह पर रखा गया है या उन्हें अमेरिका ले जाया जा रहा है.
राजनीति परिवर्तन के संकेत
इस कार्रवाई के बाद रूस और चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ सकती है. वेनेजुएला लंबे वक्त से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. इस तरह की कार्रवाई बड़े राजनीतिक परिवर्तन के संकेत दे रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति बार-बार "नारको-आतंकवादी" सरकार चलाने का आरोप मढ़ा है. अमेरिका ने उन जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनके बारे में उसका दावा है कि वे वेनेजुएला के तेल के परिवहन में शामिल हैं. इसके साथ ही अमेरिकी सेना ने क्षेत्र में वेनेजुएला की नावों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है. उन पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल का आरोप है.
ये भी पढ़ें:ड्रग्स की आड़ में ट्रंप का 'तेल का खेल', नहीं झुका वेनेजुएला तो अमेरिका ने कर दिया अटैक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us