/newsnation/media/media_files/2025/10/09/donald-trump-on-gaza-peace-plan-2025-10-09-06-50-31.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप (X@WhiteHouse)
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरे देशों पर भारीभरकम टैरिफ लगा रहे हैं. इस का विरोध खुद उनके देश में हो रहा है. इस बीच टैरिफ को लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. अगर फैसला ट्रंप के विपरीत जाता है तो ये ट्रंप के लिए बड़ी हार होगी. इसे लेकर ट्रंप घबराए हुए हैं. सोमवार को ट्रंप ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट उनके प्रशासन के खिलाफ टैरिफ नीति के खिलाफ फैसला देता है तो अमेरिका को ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा. ट्रंप ने कहा कि इससे देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
अमेरिकियों को डराने में लगे
दरअसल, अमेरिका में टैरिफ का केस सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. यही वजह है ​कि डोनाल्ड ट्रंप निर्णय से पहले ही अमेरिकियों को डराने में लगे हैं. वह टैरिफ को राष्ट्रहित में बता रहे हैं. वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने चेतावनी दे रहे हैं. अगर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में फैसला आता है तो दुनिया के कई देश मुश्किल में पड़ जाएंगे. वहीं अगर ट्रंप केस को हार जाते हैं तो ये उनकी सरकार के लिए बड़ी फजीहत होगी. उन्हें अपनी आर्थिक नीतियों में बड़ा बदलाव करना होगा.
सैकड़ों अरब डॉलर का टै​रिफ वापस लौटाना होगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया कि अगर सुप्रीम कोर्ट सरकार के खिलाफ फैसला सुनाती है तो अमेरिका को पहले से वसूली सैकड़ों अरब डॉलर का टै​रिफ वापस लौटाना होगा. इससे पूरी अर्थव्यवस्था बर्बाद हो सकती है. वहीं उन देशों और कंपनियों से भी अतिरिक्त भुगतान की डिमांड हो सकती है, जिन्होंने ड्यूटी से बचाव के लिए फैक्ट्री, प्लांट और उपकरणों में निवेश किया है.
पूरी तरह गलतफहमी में है: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, 'जब इन निवेशों को जोड़ा जाएगा तो ये ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाता है. उन्होंने संभावित नुकसान को गड़बड़ बताया है. उन्होंने चेताया कि इतनी बड़ी रकम वापस करना देश के लिए नामुमकिन है. ट्रंप का कहना है कि किसे, कितना और कितने वक्त के लिए भुगतान करना है, यह तय करने में काफी वक्त लगेगा. इसे तय करने में कई वर्ष लगेंगे. उन्होंने लिखा, अगर ऐसा कोई कहता है कि यह जल्द और आसानी से होता है तो यह गलत या पूरी तरह गलतफहमी में है.’
ट्रंप की दलील
ट्रंप ने दलील दी कि अगर वाइट हाउस हारता है तो प्रशासन के पास टैरिफ लगाने के लिए अन्य कानूनी विकल्प हैं. इसमें आपातकालीन अधिकारों की आवश्यकता नहीं है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि टैरिफ को रद्द करने से अमेरिका की आर्थिक नीतियां कमजोर हो जाएंगी. उन्होंने लिखा,‘जब अमेरिका चमकता है, तो दुनिया भी चमक जाती है. अगर सुप्रीम कोर्ट इस नेशनल सिक्योरिटी बोनान्ज़ा (टैरिफ) पर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के खिलाफ निर्णय सुनाता है, तो हम बर्बाद होंगे.’
ये भी पढ़ें: ईरान में हालात बेकाबू, हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us