ईरान में हालात बेकाबू, हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा

ईरान में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी है.

ईरान में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
US-Iran Tension: अमेरिका के हमले से भड़का ईरान, अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी

US-Iran Tension Photograph: (X)

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुके हैं. देश के कई शहरों में गोलीबारी, आगजनी और झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं. अब तक करीब 600 लोगों की मौत होने की जानकारी है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सड़कों पर तनाव है और कई इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर, सरकार के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. तेहरान समेत कई शहरों में हजारों की संख्या में सरकार समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. इसी बीच अमेरिका ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है.

Advertisment

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

ईरान में मौजूद अमेरिका के वर्चुअल दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि देशभर में विरोध प्रदर्शन तेजी से फैल रहे हैं और ये और हिंसक हो सकते हैं. कई जगह सड़कों को बंद कर दिया गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हैं. कई एयरलाइंस ने ईरान से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं. अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे संचार के वैकल्पिक साधनों की तैयारी रखें और सड़क मार्ग से आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते ईरान छोड़ने की योजना बनाएं.

अमेरिका-ईरान के बीच हो सकती है वार्ता

इस बीच अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत की अटकलें भी चल रही हैं, लेकिन हालात इसके उलट नजर आ रहे हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर नए सैन्य हमले का आदेश देने के लिए भी तैयार हैं. इजरायली मीडिया का दावा है कि अमेरिकी सैन्य विमान ईरान के आसपास देखे गए हैं. इनमें बी-52 बॉम्बर्स और हवा में ईंधन भरने वाले विमान शामिल हैं, जिन्होंने कतर स्थित अमेरिकी बेस से उड़ान भरी है. हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह भी कहा है कि उन्हें ईरान की ओर से बातचीत का संदेश मिला है और सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ

तनाव बढ़ाने वाला एक और कदम उठाते हुए अमेरिका ने ईरान पर आर्थिक दबाव भी बढ़ा दिया है. अमेरिका ने ऐलान किया है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह फैसला तुरंत लागू होगा. व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह आदेश अंतिम है और इसका मकसद ईरान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें- ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप का बड़ा वार, 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

Donald Trump International News Us Iran Tension
Advertisment