Pakistan के पूर्व पीएम इमरान खान को DG ISPR ने किया पागल घोषित, लगाए गंभीर आरोप

Paksitan: पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पागल करार दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान दुश्मन की भाषा बोल रहे हैं.

Paksitan: पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पागल करार दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान दुश्मन की भाषा बोल रहे हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Imran khan gone mad

Imran khan Photograph: (NN)

Pakistan News: पाकिस्तान की सियासत में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना ने मानसिक रूप से अस्थिर बताते हुए पागल करार दिया है. यह बयान सीधे पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी की तरफ से आया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान दुश्मन की भाषा बोल रहे हैं और लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जो राष्ट्रहित के खिलाफ हैं.

Advertisment

आर्मी प्रवक्ता ने लगाया ये आरोप

चौधरी के अनुसार, इमरान खान अपने हर बयान में शेख मुजीब-उर-रहमान का जिक्र कर रहे हैं. 1971 में पाकिस्तान के टूटने के लिए मुजीब-उर-रहमान को जिम्मेदार माना जाता है. प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के संदर्भ देना मुल्क के साथ गद्दारी जैसा है. उन्होंने दावा किया कि इमरान जानबूझकर आम नागरिकों को सेना के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सिर्फ तीन दिन पहले इमरान की बहन उज्मा ने जेल में उनसे मुलाकात कर उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया था. अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर तीन दिनों के भीतर ऐसा क्या हुआ कि सेना ने इमरान को मानसिक रोगी घोषित कर दिया?

सेना ने अपने बयान में क्या कहा?

चौधरी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 19 में अभिव्यक्ति की आजादी का जिक्र तो है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी लोकतंत्र की अपनी परिभाषा गढ़ ले. उनका आरोप है कि विपक्ष और खास तौर पर इमरान खान हर मुद्दे पर सेना को बीच में घसीट रहे हैं. प्रवक्ता ने सख्त शब्दों में कहा कि किसी को भी सेना और जनता के बीच दूरी पैदा करने नहीं दी जाएगी.

मुनीर की नई नियुक्ति के बाद बढ़ा विवाद

सेना का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को देश के पहले “डिफेंस चीफ” यानी सर्वोच्च सैन्य पद पर नियुक्त किया है. यह पद तीनों सेनाओं के ऊपर माना जा रहा है और मुनीर को अब न हटाया जा सकता है, न ही उनके खिलाफ किसी अदालत में मुकदमा चलाया जा सकेगा.

ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन ने इस फैसले को मुनीर को “असीमित शक्ति देने वाला कदम” बताया है. इसी पृष्ठभूमि में सेना का इमरान पर कड़ा हमला राजनीतिक तनाव को और बढ़ा रहा है. पाकिस्तान में अब तक सेना इमरान के खिलाफ खुलकर बोलने से बचती रही है, लेकिन इस बार लहजा बदला हुआ है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सबसे ताकतवर शख्स बने असीम मुनीर, मिली तीनों सेनाओं की कमान, आपराधिक मामलों से आजीवन छूट

pakistan imran-khan Asim Munir
Advertisment