राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को रोहिंग्या मतदाताओं से लगाव : सतीश चंद्र दुबे
प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा से द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : एफआईईओ
इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया फिर दिखेंगे साथ, 'गनमास्टर जी9' की शूटिंग मानसून के बाद होगी शुरू
महाकाल की सवारी में गड़बड़ी करने वाले उज्जैन में रह नहीं पाएंगे : विधायक रामेश्वर शर्मा
आलिया ही नहीं, उर्वशी के साथ भी वेदिका शेट्टी ने की 'धोखाधड़ी', एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा
शनाया और विक्रांत शानदार एक्टर्स हैं : जैन दुर्रानी
दो हफ्तों तक सड़ती रही एक्ट्रेस की लाश, बंद घर में इस हाल में मिली, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो से बनी रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन, जानें कौन है Archita Phukan?
मणिपुर : वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हमले के मामले में अरम्बाई टेंगोल के 6 सदस्य गिरफ्तार

अमेरिका में LGBT समुदाय पर छाया संकट, ट्रंप ने महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडर्स की एंट्री पर लगाई रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्रांसजेंडर एथलीटों के महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है. इसके लिए कार्यकारी आदेश जारी किया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्रांसजेंडर एथलीटों के महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है. इसके लिए कार्यकारी आदेश जारी किया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump on LGBT

donald trump (ani)

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. अब उन्होंने महिला वर्ग में ट्रांसजेंडर एथलीटों के भाग लेने पर रोक लगाई है. इसके लिए उन्होंने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है. राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप ने अपने भाषण में ट्रांसजेंडर को लेकर बयान दिया था. उस समय उन्होंने कहा था कि अमेरिका में बस दो ही (पुरुष, महिला) जेंडर रहने वाले हैं. ट्रंप ने अपने बयान में कहा ​था कि अमेरिका में रहने वाले ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी समुदाय की मुसीबतें बढ़ेंगी. 

Advertisment

महिला खेलों से ट्रांसजेंडर को दूर रखने की कोशिश 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों और महिलाओं के खेलों दूर रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया. डोनाल्ड ट्रंप का यह आदेश उन पर लागू होगा जो जन्म के वक्त पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन करके महिला में तब्दील हो गए. ट्रंप ने अपने अभियान में कहा था कि  पुरुषों को महिलाओं के खेलों से दूर रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में PM Modi का साथ देंगे कई विशेषज्ञ, बॉलीवुड के साथ खेल हस्तियां भी होंगी शामिल

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का कहना है कि यह फैसला महिला अधिकारों को लेकर लिया गया है. इस आदेश के बाद 25 राज्यों ने हाईस्कूल और युवा स्तर पर लड़कियों के खेल में ट्रांसजेंडर एथलीटों पर रोक लगाने वाले कानून को पारित किया. 

ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

ट्रंप ने इस दौरान एक और आदेश पारित किया था. इसके तहत अमेरिका में 19 वर्ष    से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकते हैं. ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि अमेरिका की नीति है कि वह किसी बच्चे के एक लिंग से दूसरे लिंग में ‘परिवर्तन’  को बढ़ावा, सहायता या समर्थन नहीं करने वाला है. वे इस तरह के विनाशकारी तथा जीवन बदलने वाली प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे. 

America Donald Trump lgbt LGBT Community America President Donald Trump American Presidents Donald Trump
      
Advertisment