Colombia Plane Crash: अब कोलंबिया में क्रैश हुआ विमान, 15 लोगों की मौत, मरने वालों में एक सांसद भी शामिल

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कोलंबिया के एक सांसद भी शामिल हैं. विमान का मलबा वेनेजुएला की सीमा के पास पहाड़ी इलाके में मिला है.

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कोलंबिया के एक सांसद भी शामिल हैं. विमान का मलबा वेनेजुएला की सीमा के पास पहाड़ी इलाके में मिला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Colombia Plane Crash2

कोलंबिया में विमान हादसा Photograph: (X@ColombiaOscura)

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कोलंबिया की संसद के एक सदस्य भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, विमान में पायलट समेत कुल 15 लोग सवार थे. विमान लैंडिंग से पहले ही क्रैश हो गया, जिसमें सभी की मौत हो गई.

Advertisment

बुधवार सुबह हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट संख्या NSE 8849 ने हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार (28 जनवरी) की सुबह करीब 11.42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी, लेकिन लैंडिंग से करीब 11 मिनट पहले एटीसी से विमान का संपर्क टूट गया. उसका बाद विमान का मलबा वेनेजुएला के बॉर्डर से सटे पहाड़ी इलाके कैटटुम्बो में मिला. बताया जा रहा है कि यह एक ट्विन-प्रोपेलर प्लेन था. विमान को ओकाना में लैंड करना था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही विमान रडार से लापता हो गया.

इस विमान का संचालन कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन सैटेना द्वारा किया जा रहा था. विमान में 13 यात्री और क्रू के दो सदस्य सवार थे. कोलंबियाई विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, हादसे में कोई जीवित नहीं बचा, हादसा कैसे हुआ इसके बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक 7 लोगों के शव बरामद

विमान हादसे के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वायु सेना के को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. जिस इलाके में ये हादसा हुआ है वह एंडीज की पूर्वी सीमा का एक ऊबड़-खाबड़ और जंगलों से ढका हुआ घना इलाका है. जहां अचानक से मौसम बदल जाता है. जिसके चलते सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

कोलंबिया के लोकन न्यूज मैगजीन सेमाना से बातचीत के दौरान नॉर्थ सेंटेंडर राज्य के गवर्नर विलियम विलामिजार ने कहा कि, अब तक सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. मरने वालों में कोलंबिया के चैंबर ऑफ डेप्युटी के सदस्य, सांसद डायोजनीज क्विंटेरो (36) और आगामी चुनावों में उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो भी शामिल हैं. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे इन मौतों पर गहरा दुख है. उनके परिवारों के प्रति मेरी पूरी एकजुटता है." 

कोलंबिया में 11 जनवरी को भी हुआ था विमान हादसा

बता दें कि ट्विन-प्रोपेलर प्लेन को ट्विन-इंजन वाला विमान कहा जाता है. ऐसे विमानों में दो पंखे यानी प्रोपेलर लगे होते हैं. जो पंखों पर लगे टर्बोप्रॉप या पिस्टन इंजन द्वारा संचालित होते हैं. बता दें कि कोलंबिया में जनवरी में ये दूसरा विमान हादसा है. इससे पहले 11 जनवरी को भी कोलंबिया में एक विमान हादसा हुआ था. ये विमान हादसा बोगोटा में हुआ था. जहां एक चार्टर विमान क्रैश हो गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी. उस विमान हादसे में कोलंबिया के लोकप्रिय गायक और गीतकार येइसन जिमेनेज की भी जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: विजय रुपाणी के बाद अजित पवार की गई जान, विमान हादसों में देश ने खोए कई बड़े नेता

plane crash Colombia
Advertisment