साइबर फ्रॉड पर बड़ा अटैक, म्यांमार में ढहा दी गईं 454 इमारतें, चीन ने की बड़ी कार्रवाई

म्यांमार का क्षेत्र जुआरियों और ऑनलाइन फ्रॉड का अड्डा था. यहां पर चीन, म्यांमार और थाईलैंड के शातिर बदमाश अड्डा लगाते थे. यहां लोग ठगी का शिकार हो रहे थे. इसके बाद तीनों देशों ने संयुक्त कार्रवाई की.

म्यांमार का क्षेत्र जुआरियों और ऑनलाइन फ्रॉड का अड्डा था. यहां पर चीन, म्यांमार और थाईलैंड के शातिर बदमाश अड्डा लगाते थे. यहां लोग ठगी का शिकार हो रहे थे. इसके बाद तीनों देशों ने संयुक्त कार्रवाई की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
china

china takes major action in myanmar

चीन, म्यांमार और थाईलैंड की एजेंसियों ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. म्यांमार के म्यावद्दी क्षेत्र में जुआ और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ उठाए गए इस एक्शन में म्यांमार के केके पार्क में 494 इमारतें ध्वस्त कर दी गईं. इसके बाद याताई न्यू सिटी में फ्रॉड फैलाने वाले इलाके को पूरी तरह से साफ कर दिया गया. 

Advertisment

952 चीनी संदिग्ध नागरिकों को किया प्रत्यर्पित

म्यांमार के इस क्षेत्र की तुलना भारत के झारखंड में मौजूद साइबर ठगी को लेकर बदनाम 'जामताड़ा' से होती है. यह कुछ वक्त पहले तक भारत में डिजिटल फ्रॉड का बड़ा अड्डा माना जाता रहा था. मगर सख्त पुलिसिया कार्रवाई के बाद यहां अब हालात ठीक हो गए. म्यांमार में हुए इस ऑपरेशन के दौरान 952 चीनी संदिग्ध नागरिकों प्रत्यर्पित कर चीन वापस भेज दिया गया. यह जानकारी चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के आपराधिक जांच ब्यूरो के वीचैट अकाउंट पर गुरुवार को दी गई. 

सिक्योरिटी विभाग ने टास्क फोर्स को भेजा

इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए चीन के पब्लिक सिक्योरिटी विभाग ने टास्क फोर्स को भेजा था. ये टास्क फोर्स म्यांमार और थाईलैंड की कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ म्यावद्दी में ऑपरेशन में शामिल हुई. तीन देशों  ने समन्वय करके जुआ और धोखाधड़ी क्षेत्रों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई. 

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे

चीन के अनुसार, यहां जुए का अड्डा था. टेलीकॉम धोखाधड़ी क्षेत्रों में अपराधी गिरोह लंबे वक्त से चीनी नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे. इससे गंभीर नुकसान हो रहा था. इस वर्ष के शुरुआत में चीन, म्यांमार और थाईलैंड ने टेलीकॉम और ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने के लिए मंत्रिस्तरीय समन्वय तंत्र स्थापित  किया था. इसके तहत कई दौर की संयुक्त कार्रवाइयां की गईं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, अक्टूबर से म्यांमार के अधिकारियों ने चीन और थाईलैंड के साथ पूर्व समझौतों के तहत म्यावद्दी और अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई करना शुरू किया. इस दौरान संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और जुआ-धोखाधड़ी के  अड्डों को ध्वस्त किया गया.

ये भी पढ़ें:Bangladesh Violence: दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में चार आरोपियों ने कुबूला जुर्म, अब तक 18 हुए गिरफ्तार

china
Advertisment