Bangladesh Violence: दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में चार आरोपियों ने कुबूला जुर्म, अब तक 18 हुए गिरफ्तार

Bangladesh Violence: बांग्लादेश पुलिस ने जानकारी दी कि  दीपू चंद्र दास की हत्या के केस में चार आरोपियों में तारिक हुसैन, मानिक मियां, निजामुल हक और अजमल छागिल ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल लिया है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश पुलिस ने जानकारी दी कि  दीपू चंद्र दास की हत्या के केस में चार आरोपियों में तारिक हुसैन, मानिक मियां, निजामुल हक और अजमल छागिल ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल लिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
बांग्लादेश हिंसा का प्रतिकात्मक फोटो

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence: दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में चार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस ने गुरुवार को कपड़ा कारखाने में काम करने वाले दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुनामगंज का 22 वर्षीय तकबीर है, ठाकुरगांव का 42 वर्षीय रुहुल अमीन, सदर उपजिला का 33 वर्षीय नूर आलम, तारकंडा उपजिला का 28 वर्षीय शमीम मियां, नोआखाली का 22 वर्षीय सलीम मियां, मदारीपुर जिले का 23 वर्षीय मासूम खलाशी के नाम शामिल हैं.

Advertisment

अब तक इस केस में कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारियां हुईं हैं. इस बीच बांग्लादेश पुलिस ने जानकारी दी कि  दीपू चंद्र दास की हत्या के केस में चार आरोपियों में तारिक हुसैन, मानिक मियां, निजामुल हक और अजमल छागिल ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपियों ने वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराया है. 

छह दिनों में दो हिंदुओं के साथ लिंचिंग का केस  

तारिक रहमान 25 दिसंबर को जब अपने देश लौटे तो उन्होंने यहां के लोगों को लोकतांत्रिक बांग्लादेश का सपना पेश किया. उस बांग्लादेश में जहां पर कानून का राज होगा. बांग्लादेश को लेकर उनका सपना उनके भाषणों में साफ दिखाई दिया. मगर उस दिन यानि रात को बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांग्शा उपजिला में होसेंडांगा पुराने बाजार क्षेत्र में रात को भीड़ ने हिन्दू युवक अमृत मंडल की हत्या कर दी गई. भीड़ ने अमृत मंडल  की जमकर पिटाई कर डाली. पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में बचाया और अस्पताल पहुंचाया. यहां पर रात करीब  2 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

Bangladesh
Advertisment