म्यांमार के स्कैम गैंग पर चीन की बड़ी कार्रवाई, 11 अपराधियों को एक साथ फांसी पर लटकाया

चीन ने म्यांमार में सक्रिय कुख्यात ऑनलाइन स्कैम गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को फांसी दी है. ये लोग हत्या, धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों में शामिल थे और हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके थे.

चीन ने म्यांमार में सक्रिय कुख्यात ऑनलाइन स्कैम गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को फांसी दी है. ये लोग हत्या, धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों में शामिल थे और हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके थे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
China case

चीन ने म्यांमार में सक्रिय एक बड़े आपराधिक गिरोह के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 11 लोगों को फांसी दी है. जानकारी के अनुसार, ये सभी कुख्यात ‘मिंग फैमिली’ गैंग से जुड़े थे, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, इन लोगों को पिछले साल सितंबर में हत्या, गैरकानूनी हिरासत, धोखाधड़ी और अवैध कैसीनो चलाने जैसे अपराधों में दोषी पाया गया था. इसके अलावा इस मामले में शामिल 23 अन्य लोगों को पांच साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा सुनाई गई है. चीन ने साफ किया है कि वह अपने नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा.

Advertisment

मिंग फैमिली के बारे में जानकारी

मिंग फैमिली गैंग उत्तरी म्यांमार में सक्रिय था और उसे वहां के चार बड़े आपराधिक परिवारों में गिना जाता था. यह गिरोह सैकड़ों ऑनलाइन स्कैम सेंटर चलाता था. इन केंद्रों से फोन कॉल और इंटरनेट के जरिए लोगों को ठगा जाता था. इसके अलावा यहां वेश्यावृत्ति और ड्रग्स बनाने जैसी गैरकानूनी गतिविधियां भी होती थीं.

रिपोर्ट के अनुसार, इस गैंग की गतिविधियों के कारण कम से कम 14 चीनी नागरिकों की मौत हुई, जबकि कई अन्य घायल हुए. दो दोषियों ने फैसले के खिलाफ अपील की थी, लेकिन चीन की सर्वोच्च अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा. अदालत ने कहा कि अपराध बेहद जघन्य थे और मृत्युदंड उचित है.

चीन की कार्रवाई

चीनी अधिकारियों ने बताया कि फांसी से पहले दोषियों को अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी गई थी. चीन ने यह भी कहा कि वह म्यांमार, थाईलैंड और कंबोडिया जैसे देशों के साथ मिलकर सीमा पार धोखाधड़ी पर लगाम लगा रहा है. म्यांमार अब तक 53,000 से ज्यादा संदिग्धों को चीन को सौंप चुका है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, ऐसे स्कैम सेंटरों का जाल दुनिया भर में फैला हुआ है, जहां लाखों लोग इस धोखाधड़ी नेटवर्क में फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी, 14 साल बाद बहाल हुई विमान सेवा

World News China news
Advertisment