/newsnation/media/media_files/thumbnails/d9b1fe2a66d1b809c6cee6255287cee7-221399.jpg)
चीन ने म्यांमार में सक्रिय एक बड़े आपराधिक गिरोह के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 11 लोगों को फांसी दी है. जानकारी के अनुसार, ये सभी कुख्यात ‘मिंग फैमिली’ गैंग से जुड़े थे, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, इन लोगों को पिछले साल सितंबर में हत्या, गैरकानूनी हिरासत, धोखाधड़ी और अवैध कैसीनो चलाने जैसे अपराधों में दोषी पाया गया था. इसके अलावा इस मामले में शामिल 23 अन्य लोगों को पांच साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा सुनाई गई है. चीन ने साफ किया है कि वह अपने नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा.
मिंग फैमिली के बारे में जानकारी
मिंग फैमिली गैंग उत्तरी म्यांमार में सक्रिय था और उसे वहां के चार बड़े आपराधिक परिवारों में गिना जाता था. यह गिरोह सैकड़ों ऑनलाइन स्कैम सेंटर चलाता था. इन केंद्रों से फोन कॉल और इंटरनेट के जरिए लोगों को ठगा जाता था. इसके अलावा यहां वेश्यावृत्ति और ड्रग्स बनाने जैसी गैरकानूनी गतिविधियां भी होती थीं.
Eleven members of the Ming family criminal syndicate in northern Myanmar have been executed. The syndicate was involved in gambling fraud exceeding 10 billion yuan and caused 14 deaths and multiple injuries. pic.twitter.com/qcisN6UKTL
— China Perspective (@China_Fact) January 29, 2026
रिपोर्ट के अनुसार, इस गैंग की गतिविधियों के कारण कम से कम 14 चीनी नागरिकों की मौत हुई, जबकि कई अन्य घायल हुए. दो दोषियों ने फैसले के खिलाफ अपील की थी, लेकिन चीन की सर्वोच्च अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा. अदालत ने कहा कि अपराध बेहद जघन्य थे और मृत्युदंड उचित है.
चीन की कार्रवाई
चीनी अधिकारियों ने बताया कि फांसी से पहले दोषियों को अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी गई थी. चीन ने यह भी कहा कि वह म्यांमार, थाईलैंड और कंबोडिया जैसे देशों के साथ मिलकर सीमा पार धोखाधड़ी पर लगाम लगा रहा है. म्यांमार अब तक 53,000 से ज्यादा संदिग्धों को चीन को सौंप चुका है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, ऐसे स्कैम सेंटरों का जाल दुनिया भर में फैला हुआ है, जहां लाखों लोग इस धोखाधड़ी नेटवर्क में फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी, 14 साल बाद बहाल हुई विमान सेवा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us