/newsnation/media/media_files/2026/01/30/airline-2026-01-30-08-46-56.jpg)
Bangladesh Flight Lands In Pakistan: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को नया दौर शुरू हुआ हो चुका है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक फ्लाइट गुरुवार को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी. इस नए घटनाक्रम से 14 साल बाद दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप हवाई कनेक्टिविटी दोबारा से शुरू कर दी है.
वाटर सैल्यूट से हुआ स्वागत
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) के अनुसार, ढाका से कराची के लिए विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट (BG-341) गुरुवार को शाम को कराची पहुंची. बयान के अनुसार, यह ढाका से पहली फ्लाइट है जो 14 साल बाद जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी. कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद एयरलाइंस की फ्लाइट का पारंपरिक वाटर सैल्यूट से स्वागत किया गया.
पाकिस्तान-बांग्लादेश दोस्ती में एक नया अध्याय: PAA
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है ​कि पाकिस्तान-बांग्लादेश दोस्ती में एक नया अध्याय 14 साल बाद हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से आरंभ हुआ है. दोस्ती को कराची एयरपोर्ट पर एक बड़े स्वागत समारोह की तरह का मनाया गया है.
एक सप्ताह में सिर्फ दो बार
एयरलाइंस हफ्ते में दो बार ढाका और कराची के बीच ऑपरेट होने वाली है. एयरलाइंस को लंबी अवधि की इजाजत देने से पहले हालात का जायजा लेने के लिए 30 मार्च तक का लाइसेंस दिया गया. एयरलाइन ने इस सप्ताह की शुरुआत में ढाका में एक बयान में कहा कि विमान बांग्लादेश एयरलाइंस गुरुवार और शनिवार को ढाका-कराची रूट पर संचालित होगी.
फ्लाइट कितने बजे होगी रवाना
फ्लाइट स्थानीय समय के अनुसार, रात 8:00 बजे ढाका से रवाना होने वाली है. यह रात 11:00 बजे वापस कराची पहुंचेगी. फ्लाइट कराची से रात 12:00 बजे रवाना होने वाली है. ये सुबह के वक्त 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें बीते साल से ढाका और कराची के बीच सीधी फ्लाइट्स दोबारा से शुरू करने को लेकर चर्चा कर रही थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us