Advertisment

चीन ने तिब्बत को लेकर चली ये नई चाल, पुरातात्विक रणनीति के जरिए ड्रैगन ने उठाया ये बड़ा कदम

China strategy on Tibet: चीन ने एक बार फिर से तिब्बत को लेकर बड़ी चाल चली है. जिससे वह तिब्बत पर अपने अधिकार को और मजबूती प्रदान कर सके. दरअसल, चीन ने इस बार पुरातात्विक रणनीति के जरिए तिब्बत पर अपना अधिकार जताने की कोशिश की है. रिपोर्टछ मधुरेंद्र

Advertisment
author-image
Suhel Khan
New Update
China
Advertisment

China strategy on Tibet: चीन, तिब्बत को हमेशा अपना हिस्सा बताता रहा है. इसे लेकर वह आए दिन अगल-अलग तर्क भी देता रहा है. इस बार चीन ने पुरातात्विक अध्यन को हथियार बनाकर तिब्बत पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश की है. दरअसल, चीन ने गुरुवार (4 सितंबर, 2024) को एक ऐतिहासिक घोषणा की. जिसमें ड्रैगन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) में समुद्र तल से 4,500 मीटर ऊपर किए गए एक पुरातात्विक अध्ययन में 300 से अधिक सांस्कृतिक अवशेष स्थलों की खोज को लेकर जानकारी दी. चीन की इस खोज में तिब्बत की ऐतिहासिक धरोहर को लेकर खुलासा किया गया है. हालांकि, इसके पीछे चीन के अपने राजनीतिक हित छिपे हुए हैं. जिनके जरिए चीन अपने भू-राजनीतिक लक्ष्यों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisment

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दावों से चाल चल रहा चीन

बता दें कि चीन लंबे समय से तिब्बत जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दावों को पुरातात्विक खोजों के जरिए मजबूत करता रहा है. चार सितंबर को चीन की ओर से की गई घोषणा भी उसी दिशा में एक और कदम माना जा रहा है. जिसमें चीन इन अवशेषों को तिब्बत और चीन के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करता है. जिसका उद्देश्य तिब्बत पर नियंत्रण के अपने दावों को मजबूती प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें: Haryana Election: कौन हैं मंजू हुड्डा, जिन्हें BJP ने भूपेंद्र हुड्डा की सीट से उतारा, कांग्रेस में खलबली क्यों?

Advertisment

जानें क्या है चीन की पुरातात्विक रणनीति?

दरअसल, चीन की यह नई खोज उसकी पुरानी नीति का हिस्सा है, जिसमें वह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को अपने क्षेत्रीय और राजनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप इस्तेमाल करता है. वहीं तिब्बत, अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के चलते, लंबे समय से विभाजनकारी चर्चा का केंद्र रहा है. चीन इन पुरातात्विक खोजों को इस तरह से प्रस्तुत करता है जो उसके ऐतिहासिक आख्यानों का समर्थन करें, वहीं तिब्बती की संस्कृति और इतिहास के अन्य पहलुओं को नजरअंदाज या कमतर आंका जाता है.

चीन की यह नीति न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तिब्बत की संप्रभुता के बारे में राय को प्रभावित करने की कोशिश करती है. यह रणनीति चीन के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है, जिसमें पुरातात्विक खोजों को महत्वपूर्ण मोड़ पर पेश किया जाता है, जिससे बड़े राजनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप इन्हें प्रस्तुत किया जा सके.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला 26वां मेडल, हाई जंप में प्रवीन कुमार ने जीता Gold

चीन का राजनीतिक मकसद और आलोचना

हालांकि चीन द्वारा तिब्बत में की गई इन खोजों का ऐतिहासिक महत्व अमूल्य है, लेकिन चीनी सरकार इनका उपयोग अपने राजनीतिक उद्देश्यों को समर्थन देने के लिए कर रही है. चीन की सरकार हमेशा यह दावा करती रही है कि तिब्बत हमेशा से चीन का अनिवार्य हिस्सा रहा है. यह कदम न केवल चीन के भीतर जनमत को प्रभावित करता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिब्बत की स्थिति पर चीन की स्थिति को भी मजबूत करने की कोशिश करता है.

Advertisment

वहीं विदेशी आलोचकों का मानना है कि चीन इस तरह की खोजों को एक राजनीतिक चाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उनका कहना है कि तिब्बत के अतीत की जटिलता को पूरी तरह से समझने और सम्मान देने की जरूरत है. आलोचकों का कहना है कि पुरातत्व के माध्यम से राजनीति का सहारा लेना इतिहास और संस्कृति के मूल्यों को कम कर सकता है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, बोले, आर्टिकल 370 कभी नहीं आएगा वापस

तिब्बत में चीन के द्वारा की गई सांस्कृतिक अवशेषों की खोज पुरातत्व के क्षेत्र में एक प्रभावशाली उपलब्धि है, हालांकि यह इस बात का भी संकेत देती है कि वैज्ञानिक खोजों का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस खोज के व्यापक प्रभाव चीन की भू-राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. जो यह दर्शाते हैं कि इतिहास और संस्कृति का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कितनी बारीकी से किया जा सकता है.

world news in hindi World News International News china China news Tibet
Advertisment
Advertisment