/newsnation/media/media_files/FfbtJf4TnX4yYQe2GfGi.jpg)
हाई जंप में प्रवीन कुमार ने जीता Gold (Twitter)
Praveen Kumar Gold Medal in Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 26वां मेडल आ गया है. हाई जंप के टी64 के फाइनल इवेंट में भारत के 21 साल के पैरा एथलीट प्रवीन कुमार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारत का यह 6वां गोल्ड मेडल है. प्रवीन कुमार ने 2.08 मीटर की शानदार हाई जंप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. पैरालंपिक के इतिहास में हाई जंप के इवेंट में भारत ये 11 मेडल है. उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय पैरा एथलीट प्रवीन कुमार पैरालिंपिक में हाई जंप के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु के बाद दूसरे भारतीय बन गए.
प्रवीन कुमार ने यूएसए और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को दी मात
हाई जंप के टी64 फाइनल इवेंट में प्रवीन कुमार ने अमेरिका और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. प्रवीन ने जहां 2.08 मीटर की हाई जंप लगाई तो वहीं अमेरिका के पैरा एथलीट डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की हाई जंप लगाने के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया. वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. प्रवीन कुमार ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.
Congratulations to Praveen Kumar for winning the Gold Medal in Men's High Jump T64 at #Paralympics2024! 🥇 His inspiring leap has set a new standard in athletics and filled our nation with pride.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 6, 2024
Hon’ble PM @narendramodi Ji once said, "The spirit of our athletes inspires us… pic.twitter.com/nYrq4tNLRs
भारत के लिए अब तक का रहा सबसे सफल पैरालंपिक
पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में भारत का ये सबसे शानदार प्रदर्शन है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 पदक जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल थे. वहीं इस बार पैरालंपिक में भारत अब तक 26 मेडल जीत चुका है, जिसमें 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में अब तक अवनि लखेरा, नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिंह, धर्मबीर और प्रवीन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है.
यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat: क्या पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ हुई थी साजिश? कांग्रेस जॉइन करने के बाद खुद किया खुलासा