चीन की ‘ब्यूटीफुल गवर्नर’ पर 58 कर्मचारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप, पढ़ें पूरी खबर

चीन की एक पूर्व गवर्नर को 13 साल की सजा हो गई है. ब्यूटीफुल गवर्नर के नाम से मशहूर झोंग यांग पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों की रिश्वत ली. उन पर आरोप है कि उन्होंने 58 कर्मियों के साथ संबंध बनाए थे.

चीन की एक पूर्व गवर्नर को 13 साल की सजा हो गई है. ब्यूटीफुल गवर्नर के नाम से मशहूर झोंग यांग पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों की रिश्वत ली. उन पर आरोप है कि उन्होंने 58 कर्मियों के साथ संबंध बनाए थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Zhong Yang

Zhong Yang

चीन के ग्वाइझू प्रांत की पूर्व गवर्नर झोंग यांग को 13 साल की जेल हो गई है. यांग ब्यूटीफूल गवर्नर के नाम से मशहूर थीं. उन पर 1 करोड़ 16 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. झोंग पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथ काम करने वाले करीब 58 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाए और 71 करोड़ रुपये की रिश्वत ली. बता दें, झोंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से ग्वाइझू की डिप्टी सेक्रेटरी और गवर्नर रह चुकी हैं. उसने 22 साल की उम्र में ही पार्टी जॉइन कर ली थी.

Advertisment

पद का किया दुरुपयोग

चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यांग पर आरोप है कि उसने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और सरकारी निवेश की आड़ में अपनी पसंद की कंपनियों को बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिलाए. झोंग ने एक उद्योगपति को 1.7 लाख स्क्वायर मीटर की जमीन में हाईटेक इंडस्ट्रियल स्टेट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया था. बिजनेसमैन के झोंग के साथ करीबी संबंध थे. 

पढ़ें पूरी खबर- Zakir Naik: ‘पीएम मोदी के हटने का बाद जाऊंगा भारत’, जाकिर नाइक ने कहा- इंडिया जाना तो आसान है लेकिन निकलना नहीं

58 पुरुषों के साथ बनाए संबंध

इस डील से झोंग को भी फायदा हुआ. झोंग उन कंपनियों की मदद करती थी, जिनसे उसके रिश्ते बेहद अच्छे थे. ग्वाइझू प्रांत की सुपरविजन टीम ने अप्रैल 2023 में झोंग के खिलाफ जांच शुरू की. इस दौरान सामने आया कि उसने 58 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए. 

पढ़ें पूरी खबर- Dharavi Masjid: मुंबई में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC, लोगों ने तोड़ी गाड़ी, विरोध में सड़क पर बैठे 

इन लोगों के साथ बनाए थे संबंध

58 लोगों में सबसे अधिक वह लोग थे, जिनके बिजनेस ने झोंग को फायदा पहुंचाया था. साथ ही यांग के कर्मचारी भी 58 लोगों की सूची में थे. यांग बिजनेस ट्रिप या फिर ओवरटाइम के बहाने इन लोगों से मिलती थी. पुलिस ने पिछले साल ही यांग तो गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें पूरी खबर- SC: सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, अपीलकर्ता बोला- मैंने अपील ही नहीं की, पढ़ें पूरा मामला

 गिरफ्तारी के बाद सितंबर 2023 में यांग को कम्युनिस्ट पार्टी और नेशनल पीपुल्स कांग्रेस से निकाल दिया गया है. झोंग ने एक डॉक्यूमेंट्री में माफी मांगी. उन्होंने कहा था कि मेरे माता-पिता मुझे काम में ईमानदार रहने की सलाह देते थे. पर मैं उनकी बात नहीं मानी.

पढ़ें पूरी खबर- Sri Lanka Election: श्रीलंका में आज राष्ट्रपति चुनाव, एक भी महिला उम्मीदवार नहीं, 17 मिलियन मतदाता डालेंगे वोट

china
      
Advertisment