Advertisment

Zakir Naik: ‘पीएम मोदी के हटने का बाद जाऊंगा भारत’, जाकिर नाइक ने कहा- इंडिया जाना तो आसान है लेकिन निकलना नहीं

जाकिर नाइक भारत आने में डरता है. उसने कहा कि भारत जाना तो बहुत आसान है लेकिन निकलना बहुत मुश्किल है. उसका कहना है कि पीएम मोदी के हटने बाद वह भारत आएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
zakir Naik

Zakir Naik

Advertisment

भारत जाना तो बहुत आसान है लेकिन वहां से निकलना बहुत मुश्किल है, यह कहना है कि इस्लामिक उपदेशक नाकिर नाइक का. जाकिर एक पोडकास्ट में भारत वापसी के बारे में बात कर रहे थे. उसने कहा कि जब मैं भारत जाऊंगा तो वहां दो रेड कार्पेट बिछा रहेगा. वहां मुझसे कहा जाएगा कि अंदर जाओं और वहां जेल में बैठो. नाइक ने कहा- मैं भारत का नंबर वन आतंकवादी हूं. भगौड़ा नाइक लंबे समय से मलयेशिया में रह रहा है. 

पढ़ें पूरी खबर- Dharavi Masjid: मुंबई में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC, लोगों ने तोड़ी गाड़ी, विरोध में सड़क पर बैठे 

भाजपा सरकार के बाद जाउंगा भारत

नाइक एक पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में गया था. इस दौरान जाकिर से नादिर ने सवाल पूछा कि क्या वह इंडिया नहीं जाएगा. तो उसने कहा कि अल्लाह ने चाहा तो मैं बिल्कुल जाउंगा. जब मोदी सरकार नहीं रहेगी और नई सरकार आएगी तो बिल्कुल जाऊंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नाइक ने टिप्पणी की. उसने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल बहुत अच्छे रहे.

पढ़ें पूरी खबर- SC: सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, अपीलकर्ता बोला- मैंने अपील ही नहीं की, पढ़ें पूरा मामला

मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप

जाकिर ने उसने दावा किया कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप गलत और झूठे हैं. मुझ पर काफी इल्जाम लगाए गए हैं लेकिन उनमें से एक भी आरोप साबित नहीं हो पाए. उसने कहा कि अगर मैंने बड़ी संख्या में गैर मुसलमानों को इस्लाम कबूल करवा दिया तो मैं आतंकी बन गया. मेरे ऊपर बहुत सारे आरोप लगाए गए.

पढ़ें पूरी खबर- Sri Lanka Election: श्रीलंका में आज राष्ट्रपति चुनाव, एक भी महिला उम्मीदवार नहीं, 17 मिलियन मतदाता डालेंगे वोट

वक्फ बिल पर मुसलमानों को भड़का रहा था नाइक

इससे पहले, इस्लामिक कट्टरवादी प्रचारक ने अपने बिगड़े बोलों वाला एक वीडियो हाल में ही जारी किया था. नाइक ने वीडियो जारी करके कहा था कि भारत में 21 करोड़ से ज्यादा मुसलमान हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 50 लाख भी एक जुट हो जाएं तो वक्फ बोर्ड बिल पास नहीं हो पाएगा. यही नहीं जाकिर ने यह भी कहा कि इस बिल के खिलाफ सब मिलकर मतदान करें. जो जिस राज्य में है वहीं से अपने इस बिल का विरोध करे. उसने कहा था कि बिल मुस्लिमों के अधिकारों को गिराने का काम करता है. ऐसे में मुसलमान लोगों को इसका विरोध करने की जरूरत है.

पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा: चुनाव में नेताओं को साधे रखना कांग्रेस की बड़ी चुनौती, सैलजा के नाराज होने से दलित वोटों पर हो सकता असर

Advertisment
Advertisment
Advertisment