China Boat Accident: चीन की नदी में शिप और नाव के बीच जोरदार टक्कर, 11 लोगों की मौत, 5 लापता

China Boat Accident: चीन में एक शिप और नाव के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग लापता हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. हादसा मंगलवार को हुआ. जिसके बारे में शुक्रवार देर रात जानकारी दी गई.

China Boat Accident: चीन में एक शिप और नाव के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग लापता हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. हादसा मंगलवार को हुआ. जिसके बारे में शुक्रवार देर रात जानकारी दी गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
china boat accident

चीन में शिप और नाव के बीच टक्कर Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

China Boat Accident: चीन की एक नदी में बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि दक्षिणी चीन की एक नदी में मंगलवार को तेल रिसाव को साफ करने वाले शिप (पोत) और एक छोटी नौका के बीच टक्कर हो गई है. इस हादसे में  11 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. ये हादसा तब हुआ जब शिप ने नाव में जोरदार टक्कर मार दी. सरकारी मीडिया ने शुक्रवार रात इस घटना के बारे में जानकारी दी. चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि ये हादसा मंगलवार को हुआ. जिसके बारे में जानकारी अब सामने आई है. 

टक्कर के बाद पानी में गिरे 19 लोग

Advertisment

न्यू एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह हुनान प्रांत में हुआ. जहां युआनशुई नदी में एक पोत ने एक छोटी नौका में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही 19 लोग पानी में गिर गए. इनमें से तीन लोगों को समय रहते बचा लिया गया. लेकिन 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि अभी भी पांच लोग लापता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा उस स्थान पर हुआ जहां नदी औसतन 60 मीटर (200 फुट) से अधिक गहरी और 500 मीटर यानी 1600 फुट चौड़ी है. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

नौका ही गांव में आने जाने का एक मात्र साधन

इस हादसे में सुरक्षित बच गए एक शख्स के परिजनों ने मीडिया को बताया कि, उनके गांव में नाव ही आने-जाने का एक मात्र सहारा है. इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेल रिसाव को साफ करने वाला एक बड़ा पोत शांत पानी में नौका में पीछे से टक्कर मार देता है. चीनी मीडिया के मुताबिक, इस हादसे के बाद पोत पर सवार तीन लोग पुलिस की जांच के दायरे में हैं, क्योंकि इनमें से कोई भी इस हादसे में घायल नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Trump-Zelenskyy Clash: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नहीं बनी बात, व्हाइट हाउस से बिना किसी डील के निकले यूक्रेन के राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें: Zelenskyy-Trump: ट्रंप से हॉट टॉक के बाद जेलेंस्की के समर्थन में उतरे यूरोपीय देश, पढ़ें किसने क्या कहा?

world news in hindi World News China news Boat Accident China Boat Accident
Advertisment