Trump-Zelenskyy Clash: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नहीं बनी बात, व्हाइट हाउस से बिना किसी डील के निकले यूक्रेन के राष्ट्रपति

Trump-Zelenskyy Clash: अमेरिकी की यात्रा पर पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को राष्ट्रपति ट्रंप से भी कुछ खास मदद नहीं मिलती दिख रही. क्योंकि दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस के चलते कोई डील नहीं हो पाई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump and Volodymyr Zelenskyy

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नहीं बनी बात Photograph: (ANI)

Trump-Zelensky Clash: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच तीखी बहस हो गई. दोनों नेताओं की ये बातचीत मीडिया के कैमरों मे कैद हो गई.

Advertisment

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के लहजे से ट्रंप इतने नाराज हो गए कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्पति को व्हाइट हाउस से जाने तक को कह दिया और ट्रंप ने बातचीत को बीच में ही बंद कर दिया. दरअसल, चर्चा के बाद ट्रंप मीडिया से खास बातचीत करने वाले थे. जो मिनरल डील पर समझौते को लेकर होनी था, लेकिन जेलेंस्की और ट्रंप के बीच इस डील को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.

सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं जेंलेंस्की

जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मिनरल डील करना चाहते थे तो वहीं जेलेंस्की ने सिक्योरिटी की गारंटी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप की शुरुआत अच्छी है लेकिन पुतिन को रोकने के लिए ये काफी नहीं है. उनके इस बयान से दोनों नेताओं के बीच बात बिगड़ गई. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए.

बहस के बाद व्हाइट हाउस से निकल गए जेलेंस्की

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसी समझौते से इनकार नहीं किया है. बताया जा रहा है कि ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की कुछ देर बाद ही व्हाइट हाउस से निकल गए. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस भी होनी थी, लेकिन इसके बाद इसे भी रद्द कर दिया गया.

'जब शांति के लिए तैयार हों तभी आएं वापस'

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी नेता यानी जेलेंस्की को शांति में कोई दिलचस्पी नहीं है. जब तक कि उन्हें रूस के साथ युद्ध में अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि, वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया. वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों.

आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं- ट्रंप

व्हाइस हाउस के ओवल हाउस में मीडिया के सामने हुई तीखी बहस के दौरान राष्ट्पति ट्रंप ने कहा कि, जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं. आपका देश खतरे हैं लेकिन आप समझ नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि, आपको आखिर में रूस से समझौता करना पड़ेगा. उसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि, हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है. इस पर ट्रंप ने कहा कि, जेलेंस्की ने अपने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया. वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों.

russia ukraine war Donald Trump US President Volodymyr Zelenskyy world news in hindi US President Trump
      
Advertisment