Canada: रूबी ढल्ला की उम्मीदवारी तय, अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई का किया वादा

22 जनवरी को रूबी ढल्ला ने औपचारिक रूप से खुद की उम्मीदवारी की घोषणा की. वह कनाडा की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
ruby

रूबी ढल्ला (social media)

कनाडा की लिबरल पार्टी की भारतीय मूल की नेता रूबी ढल्ला ने पीएम पद की दौड़ में शामिल होकर सबको चौका दिया है. उन्होंने अपने चुनाव अभियान में कई वादे किए हैं. इस दौरान अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने और मानव तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है. यह बयान सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. 22 जनवरी को रूबी ढल्ला ने औपचारिक रूप से खुद की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. उन्होंने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अपने नाम का ऐलान किया. अगर पार्टी आगामी  चुनाव में जीत हासिल करती है तो वह कनाडा की प्रधानमंत्री बनने पहली अश्वेत महिला होंगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: ISRO के GSLV-F15 पर 100वें मिशन की होने वाली है लॉन्चिंग, प्रक्षेपण को तैयार NVS-02 सैटेलाइट, बढ़ाएगा भारत की GPS पॉवर

ढल्ला ने काइरोप्रैक्टर के रूप में काम किया

रूबी ढल्ला का जन्म पंजाबी प्रवासी परिवार में विनिपेग, मैनिटोबा में हुआ. उनका करियर काफी विविधता भरा रहा है. इसमें ब्यूटी पेजेंट, एक्टिंग, और एंटरप्रेन्योरशिप सब शामिल है. ढल्ला ने मैकमास्टर यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप पर अपनी पूरी पढ़ाई की. उन्होंने  यूनिवर्सिटी ऑफ विनिपेग से 1995 में बायोकैमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. उन्होंने 1999 में कनाडियन मेमोरियल काइरोप्रैक्टिक कॉलेज में डॉक्टर ऑफ काइरोप्रैक्टिक की डिग्री हासिल की. राजनीति में आने से पहले ढल्ला ने काइरोप्रैक्टर के रूप में काम किया. 

पंजाब के हालात पर एक पत्र लिखा 

रूबी ढल्ला ने 10 साल की उम्र में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लूस्टार और पंजाब के हालात पर एक पत्र लिखा था. इस खत में उन्होंने शांति की अपील की थी. इंदिरा गांधी ने इस पत्र का जवाब दिया. ढल्ला को भारत आने का निमंत्रण भी दिया था. उनकी हत्या से पहले यह मुलाकात संभव नहीं हो सकी. 2004 से 2011 तक ढल्ला एमपी रहीं. वह लगातार तीन बार संसद में चुनी जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थीं. वह कनाडा की पहली महिला पीएम बनने का सपना देख रही हैं. रूबी ढल्ला ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा, प्रधानमंत्री बनने पर वे अवैध प्रवासियों को देश के बाहर करेंगी. 

Newsnationlatestnews newsnation Canada Ruby
      
Advertisment