Advertisment

Canada India Row: भारत ने कनाडा को दिखाया आईना, जस्टिन ट्रूडो को जमकर सुनाई खरी-खरी, ऐसे किया बेनकाब!

Canada India Row: भारत ने कनाडा को आईना दिखाया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा सरकार को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि ट्रडो को कथनी-करनी में अंतर है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Canada Tension

Canada India Row: भारत ने कनाडा को दिखाया आईना, जस्टिन ट्रूडो को जमकर सुनाई खरी-खरी, ऐसे किया बेनकाब!

Advertisment

Canada India Row: निज्जर हत्याकांड मामले में भारत ने कनाडा सरकार को आईना दिखाया है. भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को खरी-खरी सुनाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा सरकार और पीएम जस्टिन ट्रूडो और को बेनकाब कर रख दिया है. उन्होंने बताया कि ट्रूडो की कथनी और करनी में अंतर है. हमने भारत-विरोधी तत्वों और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन कनाडा ने कुछ नहीं किया. बता दें कि निज्जर हत्याकांड को लेकर मौजूदा समय में भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: ASEAN-India Summit में पीएम मोदी, चीन के खिलाफ हो गया बड़ा खेला, साउथ चाइना सी को लेकर उठाया ये बड़ा कदम!

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि 'हमने पीएम ट्रूडो की टिप्पणी देखी है कि वह वन इंडिया पॉलिसी (One India Policy) में विश्वास करते हैं, लेकिन अभी तक हमने भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां कथनी और करनी में अंतर है.'

ये भी पढ़ें: Good News: युद्ध के बीच सुपरहिट PM मोदी का ये फॉर्मूला! लबालब हुआ भारत का खजाना, तोड़े सारे रिकॉर्ड

बताया क्यों वापस बुलाए राजनायिक?

साथ ही रणधीर जायसवाल ने बताया कि, 'हमने कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया था और उसके बाद बताया कि हमें इस बात पर कोई भरोसा नहीं है कि कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगी और इसलिए हमने अपने उच्चायुक्त और उनके साथ 5 अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था, उसके बाद कनाडा की ओर से उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया लेकिन हमने उनके फैसले से पहले ही अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया था.'

ये भी पढ़ें: Haryana CM Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को ही क्यों ली हरियाणा CM पद की शपथ? बेहद बड़ी है वजह

खोखला निकला कनाडा का दावा

अलगाव हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में भारत को लेकर कनाडा का दावा खोखला निकला है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को खुद ही माना है कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, खुफिया जानकारी' थी. बता दें कि कनाडा ने भारत के साथ साझा किए एक डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर जून 2023 में अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुड़े होने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: Nijjar Killing: खोखला निकला कनाडा का दावा, अब ट्रूडो ने भी माना- भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, सिर्फ...’

india canada relation news Justin Trudeau INDIA Lawrence Bishnoi ganster lawrence bishnoi India Canada Tension india canada conflict Narendra Modi Canada Canada India Row india canada news india canada India-Canada Tensions
Advertisment
Advertisment
Advertisment