Nijjar Killing: खोखला निकला कनाडा का दावा, अब ट्रूडो ने भी माना- भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, सिर्फ...’

Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने माना कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, खुफिया जानकारी' थी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

author-image
Ajay Bhartia
New Update
justin trudeau

Nijjar Killing: खोखला निकला कनाडा का दावा, अब ट्रूडो ने भी माना- भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, सिर्फ...’

Nijjar Killing: अलगाव हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में भारत को लेकर कनाडा का दावा खोखला निकला है. अब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज यानी बुधवार को खुद ही माना है कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, खुफिया जानकारी' थी. पीएम ट्रूडो ने कहा कि निज्जर की हत्या के संबंध में भारत केवल खुफिया जानकारी दी, कोई सबूत नहीं दिया. बता दें कि निज्जर हत्याकांड को लेकर मौजूदा समय में भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव बना हुआ है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Israel-Iran war: आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो क्या हैं, जिनसे Israel ने ईरानी घातक मिसाइलों का किया मुकाबला?

अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर फॉरेन इंटरफेरेंस कमीशन में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘मुझे खुफिया सेवाओं (Intelligence Services) ने बताया था कि निज्जर की हत्या में सरकार शामिल थी.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘अगस्त में कनाडा और द फाइव आईज की खुफिया जानकारी ने यह एकदम साफ कर दिया कि भारत शामिल हैं. भारत के एजेंट कनाडाई इस मामले में शामिल थे.’ 

ये भी पढ़ें: 2025 में S-400 की 2 यूनिट सौंपेगा रूस, एयरफोर्स चीफ के खुलासे से टेंशन में क्यों चीन?

खुद ही खोली दावे की पोल

हालांकि, आगे कनाडाई पीएम ट्रूडो ने खुद ही अपने बयान में इन दावों की पोल खोल कर रख दी. कनाडाई पीएम ट्रूडो ने माना कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, खुफिया जानकारी' थी. उन्होंने कहा कि, ‘हमने भारत से कहा कि यह ठोस सबूत नहीं है, लेकिन यह सिर्फ खुफिया जानकारी है.’ उन्होंने कहा कि जब कनाडाई एजेंसियों ने भारत से आरोपों की जांच करने को कहा, तो नई दिल्ली ने सबूत मांगे. ट्रूडो ने स्वीकार माना, ‘उस समय सिर्फ खुफिया जानकारी थी, कोई ठोस सबूत नहीं था.’

ये भी पढ़ें: ‘आइए इस एहसास को महसूस कीजिए’, AI ने किया रात को और भी रंगीन बनाने का इंतजाम, जमकर पैसा लुटा रहे लोग!

india canada relation news World News India-Canada relations india canada conflict India-Canada relation canada PM justin trudeau india canada news Hardeep Singh Nijjar Terrorist Hardeep Singh Nijjar killed Canadian PM Justin Trudeau Latest World News India Canada Row india canada Latest World News In Hindi India-Canada Tensions
      
Advertisment