कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत, ब्रैम्पटन में बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग

कनाडा में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत सामने आई है. 12 जनवरी को ब्रैम्पटन इलाके में एक ढेसी कनाडाई बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग हुई. इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने ली है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

कनाडा में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत सामने आई है. 12 जनवरी को ब्रैम्पटन इलाके में एक ढेसी कनाडाई बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग हुई. इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने ली है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Canada Lawrence Bishnoi Gang Firing News

लॉरेंस बिश्नोई का कनाडा में खौफ Photograph: (X)

कनाडा में एक बार फिर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत देखने को मिली है. साल 2026 की शुरुआत में ही विदेशी धरती पर इंडियन गैंगस्टरों की लगातार फायरिंग की घटनाओं ने वहां की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा दिखाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisment

ब्रैम्पटन में अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को Brampton इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की गई. यह फायरिंग एक ढेसी कनाडाई बिजनेसमैन के घर को निशाना बनाकर की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोलियों की आवाज और हमले की भयावहता साफ देखी जा सकती है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

गोल्डी ढिल्लन ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गैंगस्टर Goldy Dhillon ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर दावा किया कि यह फायरिंग जसवीर नाम के शख्स के ठिकाने को निशाना बनाकर की गई. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस फायरिंग में कोई घायल हुआ है या नहीं.

आतंकी संगठन घोषित होने के बाद बढ़ी गतिविधियां

गौरतलब है कि Canada सरकार द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद से ही गैंग की गतिविधियां और तेज हो गई हैं. जांच एजेंसियों का मानना है कि गैंग अपनी पकड़ मजबूत करने और डर का माहौल बनाने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है.

पहले भी ले चुका है हमलों की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि गोल्डी ढिल्लन वही गैंगस्टर है, जिसने इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली थी. जांच एजेंसियों के अनुसार, वह सोशल मीडिया के जरिए खुलेआम धमकियां दे रहा है और गैंग की ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है.

जांच एजेंसियां अलर्ट

ब्रैम्पटन फायरिंग के बाद कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टरों ने दिल्ली पुलिस को दी खुली चुनौती, ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट' के बीच लगातार वारदात

Canada
Advertisment