/newsnation/media/media_files/2026/01/13/canada-lawrence-bishnoi-gang-firing-news-2026-01-13-18-31-29.jpg)
लॉरेंस बिश्नोई का कनाडा में खौफ Photograph: (X)
कनाडा में एक बार फिर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दहशत देखने को मिली है. साल 2026 की शुरुआत में ही विदेशी धरती पर इंडियन गैंगस्टरों की लगातार फायरिंग की घटनाओं ने वहां की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा दिखाने की कोशिश कर रहा है.
ब्रैम्पटन में अंधाधुंध फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को Brampton इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की गई. यह फायरिंग एक ढेसी कनाडाई बिजनेसमैन के घर को निशाना बनाकर की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोलियों की आवाज और हमले की भयावहता साफ देखी जा सकती है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
गोल्डी ढिल्लन ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गैंगस्टर Goldy Dhillon ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर दावा किया कि यह फायरिंग जसवीर नाम के शख्स के ठिकाने को निशाना बनाकर की गई. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस फायरिंग में कोई घायल हुआ है या नहीं.
आतंकी संगठन घोषित होने के बाद बढ़ी गतिविधियां
गौरतलब है कि Canada सरकार द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद से ही गैंग की गतिविधियां और तेज हो गई हैं. जांच एजेंसियों का मानना है कि गैंग अपनी पकड़ मजबूत करने और डर का माहौल बनाने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है.
पहले भी ले चुका है हमलों की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि गोल्डी ढिल्लन वही गैंगस्टर है, जिसने इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली थी. जांच एजेंसियों के अनुसार, वह सोशल मीडिया के जरिए खुलेआम धमकियां दे रहा है और गैंग की ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है.
Lawrence Bishnoi gang claims responsibility for firing outside Indian-origin businessman’s home in Canada’s Brampton.
— The Tatva (@thetatvaindia) January 13, 2026
"Jasvir Desi was backing rival groups and anyone opposing them would face similar consequences" pic.twitter.com/SD5E0d4ogn
जांच एजेंसियां अलर्ट
ब्रैम्पटन फायरिंग के बाद कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टरों ने दिल्ली पुलिस को दी खुली चुनौती, ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट' के बीच लगातार वारदात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us