गैंगस्टरों ने दिल्ली पुलिस को दी खुली चुनौती, ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट' के बीच लगातार वारदात

दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सख्त अभियान के बीच गैंगस्टरों ने खुली चुनौती दी है. ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर हवाई फायरिंग हुई. पुलिस को शक है कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग है. मामले की गहन जांच जारी है.

दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सख्त अभियान के बीच गैंगस्टरों ने खुली चुनौती दी है. ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर हवाई फायरिंग हुई. पुलिस को शक है कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग है. मामले की गहन जांच जारी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Police File

दिल्ली पुलिस राजधानी में अपराधियों और संगठित गिरोहों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके बावजूद गैंगस्टरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. हालिया घटनाओं ने साफ कर दिया है कि बदमाश पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऑपरेशन के दौरान ही राजधानी में फायरिंग की घटनाएं सामने आना कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.

Advertisment

विनोद नगर में देर रात हवाई फायरिंग

ताजा मामला ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर इलाके का है. मंगलवार रात करीब 12.30 बजे एक बिजनेसमैन के घर के बाहर अचानक हवाई फायरिंग की गई. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही Delhi Police की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की गई.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस फायरिंग के पीछे कुख्यात Lawrence Bishnoi gang का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि गैंग की ओर से बिजनेसमैन से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई थी. जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसे डराने के मकसद से फायरिंग की गई. पुलिस इस एंगल से भी मामले की गहन जांच कर रही है.

एक्सटॉर्शन का दबाव बनाने की साजिश

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह फायरिंग पूरी तरह एक्सटॉर्शन के दबाव में की गई है. गैंग का मकसद बिजनेसमैन और उसके परिवार में डर पैदा करना था. हवाई फायरिंग के जरिए साफ संदेश दिया गया कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो इससे भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

एक ही दिन में दो इलाकों में फायरिंग

इसी दिन दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है. अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ऑपरेशन गैंग बस्ट और पुलिस की कार्रवाई

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क और संगठित अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ चलाया था. यह अभियान लगातार 48 घंटे तक चला, जिसमें स्पेशल सेल, वेस्ट और नॉर्थ रेंज की टीमें शामिल थीं. इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी कर 800 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बावजूद इसके, ताजा फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है.

ये भी पढ़ें- सीमा पर गोलीबारी के बाद बांग्लादेश ने म्यांमार के राजदूत को किया तलब

delhi Crime
Advertisment