/newsnation/media/media_files/2025/12/06/us-president-donald-trump-on-migrant-worker-2025-12-06-08-14-02.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (X@WhiteHouse)
व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में बड़े बदलाव की चर्चा हो रही है. यहां पर चल रहे कंस्ट्रक्शन को लेकर रहस्य बरकरार है. आधिकारिक तौर पर इसे एक विशाल और आधुनिक बालरूम बताया जा रहा है. मगर लोग कह रहे है कि यहां पर एक सुरक्षित बंकर तैयार किया जा रहा है. इस मामले को लेकर तीन संकेत मिले हैं. इससे शक और मजबूत हो गया है.
प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी सामने नहीं आई
व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स का कहना है कि बॉलरूम प्रोजेक्ट काफी अहम फैसला है. उनका कहना है कि अभी इस प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. सूसी विल्स के अनुसार, जब लोगों को इसकी पूरी तस्वीर मिलेगी, जब वे भी यह मान जाएंगे यह निर्णय लेना जरूरी है.
सूसी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप बिना​ किसी खास वजह के ऐसे बड़े निर्णय नहीं लेते हैं. यह बयान दर्शाता है कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक बॉलरूम नहीं है बल्कि इसके पीछे बड़ी योजना हो सकती है. इसका संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा तक सीमित नहीं है. इसके पीछे कई वजह हो सकती है. इसका सीधा संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से हो सकता है.
दूसरा संकेत: कोर्ट में ट्रंप प्रशासन की दलील
दूसरा बड़ा संकेत मिलता है कि ट्रंप प्रशासन की कोर्ट फाइलिंग से मिला. व्हाइट हाउस में बॉलरूम के निर्माण पर रोक लगाने को लेकर एक संस्था ने कोर्ट में याचिका डाली थी. इसके जवाब में ट्रंप सरकार की ओर से जवाब आया कि यह निर्माण राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जरूरी है. इसे रोक नहीं सकते हैं. US सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए ईस्ट विंग वाली जगह पर काम और मजबूती से बेहद जरूरी है. .
प्रशासन ने कोर्ट को जनकारी दी कि अगर किसी तरह की जरूरत होती है तो बंद कमरे में गोपनीय जानकारी दे सकते हैं. कोर्ट दस्तावेजों में जानकरी में यह यभी बताया गया कि जमीन के नीचे का काम लगातार चल रहा है और जनवरी से नींव का काम शुरू होगा. ऊपर का निर्माण अप्रैल 2026 से पहले शुरू नहीं होगा. इससे साफ होता है कि अंडरग्राउंड लेवल पर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 'वो दिन दूर नहीं जब अंतरिक्ष में होगा भारत का अपना स्पेस स्टेशन', ओमान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us