Blast in China: चीन में स्टील प्लांट में हुआ भीषण विस्फोट; 2 की मौत 84 घायल, धमाके से हिलीं इमारतें, सामने आया वीडियो

Blast in China: चीन के इनर मंगोलिया स्थित बाओटू शहर में एक स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट हुआ. धमाके से इमारतें हिल गईं, इलाके में दहशत फैल गई और कई लोगों के हताहत होने की खबर है.

Blast in China: चीन के इनर मंगोलिया स्थित बाओटू शहर में एक स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट हुआ. धमाके से इमारतें हिल गईं, इलाके में दहशत फैल गई और कई लोगों के हताहत होने की खबर है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Blast-in-china

Blast in China: चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के पश्चिमी बाओटू शहर में रविवार (18 जनवरी) को एक स्टील प्लांट में जोरदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में भूकंप जैसा झटका महसूस किया गया और कई इमारतें हिल गईं. स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisment

2 लोगों की मौत, 5 लापता

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, 84 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. राज्य संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास “स्पष्ट कंपन” महसूस किए गए.

कब हुआ धमाका?

यह धमाका बाओगांग यूनाइटेड स्टील के प्लेट प्लांट में दोपहर करीब 3 बजे हुआ. घटना के बाद प्लांट से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं और घना धुआं फैल गया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पूरा कारखाना आग की चपेट में नजर आ रहा है.

राहत-बचाव कार्य जारी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पांच लोग अब भी लापता हैं. घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और बाओटू शहर की फायर ब्रिगेड व राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है.

फिलहाल, विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. साथ ही, चीन में औद्योगिक सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई बड़े औद्योगिक हादसे सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के समर्थन में आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिका की कार्रवाई को बताया 'एकतरफा दादागिरी'

World News China news
Advertisment