Bangladesh Violence: बांग्लादेश में गायक जेम्स के कंसर्ट पर हुआ हमला, 20 लोग घायल, कार्यक्रम रद्द

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के फरीदपुर में मशहूर गायक जेम्स के कंसर्ट पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए. घटना के बाद कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के फरीदपुर में मशहूर गायक जेम्स के कंसर्ट पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए. घटना के बाद कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bangladesh-violence

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के फरीदपुर शहर में शुक्रवार (26 दिसंबर) रात मशहूर गायक जेम्स के कंसर्ट के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई. कार्यक्रम रात करीब 9 बजे शुरू होना था, तभी एक उग्र भीड़ आयोजन स्थल में घुस आई और वहां मौजूद लोगों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगी. इस हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए. हालात बिगड़ते देख आयोजकों को कंसर्ट रद्द करना पड़ा.

Advertisment

ईंट-पत्थर से किया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ ने मंच और दर्शकों की ओर ईंट-पत्थर फेंके. लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन अफरा-तफरी मच गई. घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.

कौन हैं जेम्स?

जेम्स बांग्लादेश के बेहद लोकप्रिय गायक, गीतकार और गिटार वादक हैं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश में है. इस हमले के बाद बांग्लादेश में कलाकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

तस्लीमा नसरीन ने जताई चिंता

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना का वीडियो साझा किया और देश में कलाकारों व सांस्कृतिक संस्थानों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि सांस्कृतिक संस्था छायानाट और उदिची जैसी संस्थाओं को भी निशाना बनाया गया है, जो देश की प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष सोच की पहचान थीं.

तस्लीमा नसरीन ने यह भी कहा कि जिहादी तत्वों के डर से कई कलाकार अब बांग्लादेश आने से मना कर रहे हैं. हाल ही में उस्ताद अलाउद्दीन खान के पोते सिराज अली खान और उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने ढाका आने का न्योता ठुकरा दिया. उनका कहना है कि जब तक कलाकारों और संस्कृति की सुरक्षा नहीं होती, वे बांग्लादेश नहीं आएंगे.

बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद देश में भीड़ हिंसा बढ़ी है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर कट्टरपंथियों को नियंत्रित न कर पाने के आरोप लग रहे हैं. शेख हसीना और उनकी अवामी लीग ने कहा है कि मौजूदा हालात बांग्लादेश की आंतरिक स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय छवि दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Explainer: बांग्लादेश में भारत-विरोधी आग, हादी की मौत के बाद सड़कों पर 'दिल्ली का सिर काटो' नारे; पाक-चीन की साजिश?

International News Bangladesh violence
Advertisment