Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा की आग, एक और युवा नेता को मारी गई गोली, हालत नाजुक

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा जारी है. छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद खुलना में नेशनल सिटीजन पार्टी के नेता मोतालेब शिकदर को अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा जारी है. छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद खुलना में नेशनल सिटीजन पार्टी के नेता मोतालेब शिकदर को अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
bangladesh

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के कुछ ही दिनों बाद आज (22 दिसंबर) एक और नेता पर जानलेवा हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता मोतालेब शिकदर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. यह घटना खुलना शहर में हुई, जहां हमलावरों ने उनके सिर को निशाना बनाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंसा के बीच छात्रों ने लगाई मदद की गुहार, पत्रकारों ने की मीडिया की आजादी और सुरक्षा की अपील

अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज जारी

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मोतालेब शिकदर एनसीपी के खुलना मंडल प्रमुख हैं और साथ ही एनसीपी श्रमिक शक्ति के केंद्रीय आयोजक के रूप में भी कार्यरत हैं. गोली उनके सिर के बाईं ओर लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

उस्मान हादी की हत्या से भड़की हिंसा

इससे पहले, पिछले सप्ताह कट्टरपंथी नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे. हादी भारत विरोधी बयानों और कट्टर विचारों के लिए जाना जाता था. वर्ष 2024 में हुए छात्र विद्रोह के दौरान भी वह काफी चर्चा में आया था.

हादी की मौत के बाद से बांग्लादेश में तनाव का माहौल बना हुआ है. राजधानी ढाका सहित कई शहरों में आगजनी, तोड़फोड़ और झड़पों की खबरें सामने आई थीं. अब एनसीपी नेता पर हुए इस ताजा हमले ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं और गोलीबारी की घटनाओं से आम लोगों में डर का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश हिंसा मामले में शेख हसीना दोषी करार, मिली सजा-ए-मौत

International News Bangladesh violence
Advertisment