Bangladesh: ‘आपका मंत्र हम कभी नहीं भूलेंगे’, उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद बोले मोहम्मद यूनुस; राजकीय शोक घोषित

Bangladesh: छात्र नेता उस्मान हादी को बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी में दफना दिया गया है. हादी के सम्मान में बांग्लादेशी सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

Bangladesh: छात्र नेता उस्मान हादी को बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी में दफना दिया गया है. हादी के सम्मान में बांग्लादेशी सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Muhammad Yunus file 3

Muhammad Yunus: (X)

बांग्लादेश में शीर्ष छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. जनाजे में लाखों लोग शामिल हुए. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस भी जनाजे में शामिल हुए. यूनुस ने हादी को अंतिम विदाई दी. उन्होंने हादी को वीर कहा. यूनुस ने कहा कि पूरा देश आज उन्हें याद कर रहा है. बांग्लादेश के लिए उन्होंने जो किया, वह याद रखा जाएगा. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादी को सिर पर गोली मारी गई थी. इसके बाद उन्हें सिंगापुर में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सिंगापुर में इलाज होने के बाद भी हादी को बचाया नहीं जा सका. 18 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया. बांग्लादेश में हादी की मौत के बाद हंगामा मच गया. लोग सड़कों पर उतर आए. जमकर नारेबाजी की गई. कई इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की गई. 

मोहम्मद यूनुस ने दी श्रद्धांजलि

शनिवार को हादी को बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी में दफन किया गया. यूनुस ने उन्हें याद किया और कहा कि हादी खो नहीं जाएंगे. उनके मंत्र हमारे कानों में गूंजते रहेंगे. लाखों लोग आज यहां आए हैं. बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. प्यारे उस्मान हादी, आपको हम विदा नहीं कर रहे हैं. आप हमारे दिलों में हैं. बांग्लादेश जब तक रहेगा, आप हम बांग्लादेशियों के दिलों में रहेंगे. इसे कोई भी मिटा नहीं पाएगा. 

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में भारतीय हाई कमिशनर के आवास पर पत्थरबाजी, भारत विरोधी नारेबाजी भी हुई

बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 

यूनुस ने कहा कि सरकार हादी की पत्नी और उनके इकलौते बच्चे की जिम्मेदारी लेगी. हादी की मौत के कारण देश में एक दिन का शोक मनाया जा रहा है. हादी को बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम के बगल में दफनाया गया. लाखों लोगों ने इस दौरान, हादी के लिए इंसाफ की मांग की. उन्होंने कहा कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी.

बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा का भारत तक असर, दिल्ली में बढ़ाई गई हाई कमीशन की सिक्योरिटी, इन पर होगी सख्ती

Bangladesh muhammad yunus
Advertisment